Advertisment

CG High Court: बारिश में टापू बन जाते हैं 30 गांव.. हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, अब पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू

Chhattisgarh High Court: बीजापुर जिले में हर साल बारिश में टापू बन जाने वाले 30 गांवों की समस्या पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया। चिंतावागु नदी पर पुल निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। शासन ने कोर्ट में जानकारी दी है।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh High Court

Chhattisgarh High Court

Chhattisgarh High Court: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक में हर साल बारिश के मौसम में 30 से अधिक गांवों का संपर्क टूट जाता है। चिंतावागु नदी (Chintawagu River) पर पुल नहीं होने के कारण ग्रामीणों को जीवन जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है, जिससे न केवल राशन (ration access) लाना मुश्किल होता है बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं (healthcare access) तक पहुंचना भी असंभव हो जाता है।

Advertisment

हाईकोर्ट ने लिया था स्वत: संज्ञान, 2014 से बनी है गंभीर स्थिति

यह मामला पहली बार अगस्त 2014 में सुर्खियों में आया था जब लगातार बारिश के कारण ये गांव टापू (island-like villages) बन गए थे। ग्रामीणों को राशन लाने और मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए उफनती नदी पार करनी पड़ती थी। इस हालात को देखते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) ने स्वत: संज्ञान (suo moto cognizance) लेते हुए राज्य शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

अब शासन ने बताया: पुल निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू

बीते सोमवार को हुई सुनवाई में शासन ने अदालत को बताया कि चिंतावागु नदी पर पुल निर्माण के लिए टेंडर (tender process for bridge) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि अब तक किसी ठेकेदार ने काम में रुचि नहीं दिखाई है, जिससे निर्माण कार्य में देरी हो रही है। कोर्ट (Chhattisgarh High Court) ने अब इस प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें:  Raipur-Rajim MEMU Train: राजिम क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात, 15 अगस्त से चल सकती है मेमू ट्रेन, रेलवे ने पूरी की तैयारियां 

Advertisment

77 वर्षों से ग्रामीणों को राहत का इंतजार

ग्रामीणों के अनुसार यह समस्या 77 वर्षों से बनी हुई है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। बारिश के समय गांवों का संपर्क मुख्य शहरों से कट जाता है। शासन ने यह भी बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में PDS दुकानों में चार महीने का राशन एक साथ उपलब्ध कराया जाता है ताकि आपूर्ति प्रभावित न हो। लेकिन यह अस्थायी समाधान है, पुल निर्माण ही स्थायी समाधान होगा।

ये भी पढ़ें:  CG University Fees Hike: रावतपुरा यूनिवर्सिटी की एक और गड़बड़ी उजागर! फीस रेगुलेशन सिस्टम को किया दरकिनार, जानें मामला

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

Advertisment
chhattisgarh high court Chhattisgarh flood villages Bijapur rainy season problem bridge construction update CG High Court suo moto CG Chintawagu river bridge
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें