Advertisment

छत्तीसगढ़ HC का अहम फैसला: विभागीय गलती से मिले अधिक वेतन की नहीं होगी वसूली, कर्मचारियों को मिलेगा ब्याज सहित पैसा

Chhattisgarh High Court: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अहम फैसला, विभागीय गलती से मिले अधिक वेतन की नहीं होगी वसूली, कर्मचारियों को मिलेगा ब्याज सहित पैसा

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh High Court

Chhattisgarh High Court: छत्तीसगढ़ के तृतीय श्रेणी (Third Grade) शासकीय कर्मचारियों को राहत देते हुए हाईकोर्ट (High Court) ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यदि किसी कर्मचारी को वेतन निर्धारण शाखा की गलती के कारण अधिक वेतन (Excess Salary) मिला है, तो उससे वह राशि वापस नहीं ली जा सकती।

Advertisment

यह फैसला दुर्ग जिले के बघेरा एसटीएफ (Baghera STF) में पदस्थ आरक्षक दिव्य कुमार साहू (Divya Kumar Sahu) और अन्य कर्मचारियों की याचिका पर आया। इन कर्मचारियों से विभाग द्वारा अधिक वेतन की वसूली की जा रही थी।

यह भी पढ़ें: CG में धर्मांतरण के आरोपों में फंसी ननों को लेकर खुलासा: पीड़िता ने कहा- ननों के खिलाफ बोलने के लिए धमकाया और पीटा गया

न्यायालय ने वसूली आदेश किया रद्द, सरकार की अपील खारिज

इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा (Chief Justice Ramesh Sinha) और न्यायमूर्ति बी. डी. गुरु (Justice B.D. Guru) की डिवीजन बेंच में हुई। याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता अभिषेक पांडेय और स्वाति कुमारी ने पैरवी की।

Advertisment

हाईकोर्ट की सिंगल बेंच पहले ही वसूली आदेश को रद्द कर चुकी थी, लेकिन राज्य सरकार (State Government) ने इसके खिलाफ डिवीजन बेंच में अपील दायर की थी। कोर्ट ने इसे भी खारिज कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का दिया गया हवाला

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के “स्टेट ऑफ पंजाब बनाम रफीक मसीह” (State of Punjab vs Rafiq Masih) 2015 के फैसले का हवाला दिया। इसमें कहा गया था कि यदि विभागीय गलती से कोई तृतीय श्रेणी कर्मचारी अधिक वेतन प्राप्त करता है, तो उससे कोई वसूली नहीं की जा सकती।

हाईकोर्ट ने इस तर्क को स्वीकार करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से संविधानिक सिद्धांतों के अनुरूप है। कर्मचारी की कोई गलती नहीं होने पर उसे आर्थिक सजा नहीं दी जा सकती।

Advertisment

कर्मचारियों को मिलेगा ब्याज सहित पैसा वापस

कोर्ट ने आदेश में कहा कि यदि कर्मचारियों से पहले ही राशि वसूली गई है, तो उसे 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ वापस किया जाए। यह फैसला उन हजारों कर्मचारियों के लिए राहत की सांस जैसा है, जिनके खिलाफ विभागीय त्रुटियों के चलते अनावश्यक वसूली की जाती रही है।

इस फैसले के बाद राज्य भर में कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। कर्मचारी संगठनों ने भी फैसले का स्वागत करते हुए इसे न्यायोचित बताया है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके: सुबह 7:31 बजे हिलने लगे घरों के दरवाजे और बर्तन, लोग घबराकर बाहर निकले

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें