CG News: छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोंडागांव जिले की जूडो खिलाड़ी हेमवती नाग ने राष्ट्रीय जूनियर शालेय जूडो प्रतियोगिता जालंधर पंजाब में कोच मकसुदा हुसैन के मार्गदर्शन पर खेलते हुऐ कांस्य पदक अर्जित कर राज्य को एवं अपने जिले को गौरवान्वित किया है।
हेमवती राज्य की उदयमान जूडो खिलाड़ी है इन्होंने अनेक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक अपने नाम किया है इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय वूमेंस लीग में भी पदक प्राप्त कर नगद इनाम भी जीता है। हेमवती की इस उपलब्धि पर प्रदेश जूड़ो संघ के पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, शम्भू सोनी, बस्तर जिला जुडो संघ के अध्यक्ष किरण देव सचिव अब्दुल मोईम ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दीं हैं ।
संबंधित खबर:
Asian Games Judo: हार के साथ पदक जीतने से चूकी तुलिका मान, 0-10 से मिली हार
पहले भी कई पदक जीत चुकीं
बता दें कि पहले भी कई राष्ट्रीय स्पर्धाओं में हेमवती पदक हासिल कर चुकी हैं। बस्तर की बेटी हेमवती नाग ने हमेशा राज्य का मान बढ़ाया है।
संबंधित खबर:
Bhagwani Devi Dagar: हरियाणा की दादी ने युवाओं को किया फेल, स्वर्ण पदक पर बिखेरा सफलता का जादू
छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोंडागांव जिले की जूडो खिलाड़ी हेमवती नाग ने राष्ट्रीय जूनियर शालेय जूडो प्रतियोगिता जालंधर पंजाब में कोच मकसुदा हुसैन के मार्गदर्शन पर खेलते हुए कांस्य पदक अर्जित कर राज्य को एवं अपने जिले को गौरवान्वित किया है।
ये भी पढ़ें: