Advertisment

छत्तीसगढ़ में बारिश ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड: रायपुर समेत 17 जिलों में यलो अलर्ट, मानसून कमजोर पड़ने के आसार

Chhattisgarh Rain Update: छत्तीसगढ़ में बारिश ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, रायपुर समेत 17 जिलों में यलो अलर्ट, मानसून कमजोर पड़ने के आसार

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh Rain Update

AI Generated Image

Chhattisgarh Rain Update: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में सोमवार रात से लगातार बारिश हो रही है। इससे मौसम में ठंडक तो आई है, लेकिन साथ ही कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने राज्य के 17 जिलों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) को लेकर यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।

Advertisment

अगले 2-3 दिन तक बरसात, फिर कमजोर होगा मानसून

मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के अनुसार, आगामी दो से तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश (Light to Moderate Rain) होने की संभावना बनी हुई है। हालांकि इसके बाद मानसून (Monsoon) के कमजोर होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल जो सिस्टम प्रदेश में सक्रिय है, वह धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है।

10 साल में दूसरी बार जुलाई में इतना पानी बरसा

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई महीने में अब तक 433.4 मिमी बारिश (Rainfall) हो चुकी है। इस महीने सिर्फ 6 दिनों 23 जुलाई से 28 जुलाई तक ही 133 मिमी पानी गिरा है। पिछले 10 वर्षों में केवल दो बार ही जुलाई में इतना अधिक पानी बरसा है।

  • वर्ष 2023 में जुलाई में 566.8 मिमी बारिश हुई थी।
  • वर्ष 2016 में 463.3 मिमी दर्ज की गई थी।
Advertisment

रायपुर में भी अच्छी बारिश, दुर्ग सबसे गर्म

प्रदेश की राजधानी रायपुर में इस महीने अब तक 428 मिमी बारिश हो चुकी है। वहीं दुर्ग (Durg) में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा वर्षा रघुनाथ नगर (Raghunath Nagar) में 3 सेमी मापी गई है।

इन जिलों में भारी बारिश का खतरा

  • नारायणपुर (Narayanpur)
  • कोंडागांव (Kondagaon)
  • उत्तर बस्तर कांकेर (Kanker)
  • धमतरी (Dhamtari)
  • बालोद (Balod)
  • राजनांदगांव (Rajnandgaon)
  • गरियाबंद (Gariaband)
  • महासमुंद (Mahasamund)
  • रायपुर (Raipur)
  • बलौदा बाजार (Baloda Bazar)
  • रायगढ़ (Raigarh)
  • दुर्ग (Durg)
  • बेमेतरा (Bemetara)

इन जिलों में अगले कुछ घंटों के लिए मध्यम बारिश की संभावना है, साथ ही कहीं-कहीं बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh High Court: एम्बुलेंस नहीं मिलने से मौत के मामले में हाईकोर्ट सख्त, सरकार 2 लाख और रेलवे 1 लाख मुआवजा देगा

raipur weather news imd raipur yellow alert Chhattisgarh Chhattisgarh rain update छत्तीसगढ़ बारिश अपडेट July Rain Record
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें