Advertisment

छत्तीसगढ में तीन दिनों तक भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट: बलरामपुर, कोरिया समेत कई इलाकों में प्रशासन ने जारी की चेतावनी

Chhattisgarh Rain Alert: छत्तीसगढ में तीन दिनों तक भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट, बलरामपुर, कोरिया समेत कई इलाकों में प्रशासन ने जारी की चेतावनी

author-image
Harsh Verma
छत्तीसगढ में तीन दिनों तक भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट: बलरामपुर, कोरिया समेत कई इलाकों में प्रशासन ने जारी की चेतावनी

Chhattisgarh Rain Alert: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के उत्तर जिलों में मानसून (Monsoon) एक बार फिर अपनी पूरी ताकत के साथ सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग (IMD) ने बलरामपुर (Balrampur), कोरिया (Korea), जशपुर (Jashpur), कोरबा (Korba), सूरजपुर (Surajpur) और सरगुजा (Sarguja) जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी से अति भारी बारिश (Heavy to Very Heavy Rain) और बाढ़ (Flood) की चेतावनी दी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG News: कोरबा में कन्वेंशन सेंटर की फॉल सीलिंग गिरने से निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल, दो इंजीनियर निलंबित

3 दिनों तक तेज बारिश की संभावना

दक्षिण-पूर्वी गंगीय पश्चिम बंगाल (Ganga West Bengal) और उससे सटे बांग्लादेश (Bangladesh) पर बने अवदाब (Low Pressure) के कारण छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों में लगातार तेज़ बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, यह सिस्टम पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है, जिससे अगले 48 से 72 घंटे में बारिश का दौर और तेज़ होगा। इसके बाद वर्षा में थोड़ी कमी आने की संभावना है।

बीते 24 घंटे में कहां कितनी बारिश?

पिछले 24 घंटों में कई जिलों में मध्यम से भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई। अंबिकापुर (Ambikapur) में 9 मिमी, बिलासपुर (Bilaspur) में 7 मिमी, पंडरिया (Pandariya) में 6 मिमी, कोरबा (Korba) और तमनार (Tamnar) में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई। कोंडागांव (Kondagaon), धमतरी (Dhamtari), भाटापारा (Bhatapara) जैसे क्षेत्रों में 1 से 4 मिमी वर्षा दर्ज हुई।

Advertisment

आगे का मौसम पूर्वानुमान

15 जुलाई: प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभावित है। उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भारी से अति भारी बारिश के साथ वज्रपात (Lightning) का भी अलर्ट है।

16-17 जुलाई: कई इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज़ हवाएं और भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

राजधानी रायपुर का हाल

रायपुर में बादलों के बीच एक-दो बार बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 26°C के आसपास रहेगा।इधर प्रशासन ने सभी निचले और बाढ़ संभावित क्षेत्रों (Flood Prone Areas) में रहने वाले लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: 23 आबकारी अधिकारियों ने EOW की विशेष अदालत में लगाई अग्रिम जमानत, नोटिस के बाद भी नहीं हुए हाजिर 

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें