Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून (Monsoon) की रफ्तार अब तेज होती जा रही है। राज्य के उत्तर और मध्य हिस्सों में मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों के लिए मध्यम से तीव्र मेघगर्जन (Thunderstorm) और तेज वज्रपात (Lightning) का अलर्ट जारी किया है। खासकर 18 जून को उत्तर छत्तीसगढ़ (North Chhattisgarh) में भारी से अति भारी वर्षा (Very Heavy Rainfall) की आशंका जताई गई है।
बारिश के लिए अनुकूल हो रही हैं परिस्थितियां
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून (Southwest Monsoon) के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां छत्तीसगढ़ के शेष भागों में अनुकूल होती जा रही हैं। मानसून की उत्तरी सीमा अब वेरावल, भावनगर, वडोदरा, खरगोन, अमरावती, दुर्ग, बरगढ़, चांदबाली, सैंडहेड द्वीप और बालुरघाट (Veraval to Balurghat) से होकर गुजर रही है।
बंगाल की खाड़ी से बन रहा है चक्रवातीय दबाव
मौसम में बदलाव की एक अहम वजह बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में समुद्र तल से 1.5 से 5.8 किलोमीटर ऊपर बना चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) है। यह परिसंचरण ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है, जिससे पूरे प्रदेश में इस हफ्ते बारिश की संभावनाएं बनी रहेंगी। इसके असर से तेज हवाएं (Wind Speed 50-60 kmph) भी चल सकती हैं।
रायपुर सहित 12 जिलों में बारिश का अलर्ट
राजधानी रायपुर (Raipur) समेत दुर्ग (Durg), बिलासपुर (Bilaspur), कोरबा (Korba), अंबिकापुर (Ambikapur), महासमुंद (Mahasamund), कांकेर (Kanker), बस्तर (Bastar) आदि जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान तेज बारिश और वज्रपात का अनुमान है। रायपुर में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम 26°C रहने की संभावना है।
कृषि और जनजीवन पर असर की आशंका
भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव, फसल को नुकसान और ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने, बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलने और खुले स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना से बचने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: रायपुर में सड़क हादसा: घायल मासूम को NGO की टीम ने CPR देकर बचाई जान, समय रहते चार जिंदगियां रहीं सुरक्षित