Chhattisgarh Rain Alert: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। दिनभर गर्मी (Heat) पड़ने के बाद रात में जोरदार बारिश (Rain) हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। बुधवार रात रायपुर समेत आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। गुरुवार की सुबह से ही राजधानी में बादलों ने डेरा डाल रखा है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: कोर्ट ने 28 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ वारंट जारी, 3200 करोड़ की अवैध बिक्री का खुलासा
कई जिलों में जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि रायपुर, बिलासपुर (Bilaspur), राजनांदगांव (Rajnandgaon), दुर्ग (Durg), बालोद (Balod), बलरामपुर (Balrampur), रामानुजगंज (Ramanujganj), कोरिया (Korea), सूरजपुर (Surajpur), सरगुजा (Surguja), बस्तर (Bastar), दंतेवाड़ा (Dantewada) और बीजापुर (Bijapur) समेत कई जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने बिजली गिरने और आंधी-तूफान (Thunderstorm) चलने की भी संभावना जताई है।
रात की बारिश से आई ठंडक
लोगों का कहना है कि लगातार हो रही रात की बारिश से मौसम में ठंडक (Cool Weather) महसूस हो रही है। इससे एक ओर जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर बारिश से कई जगह जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल रही है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान बिना आवश्यक कारण खुले स्थानों पर न जाएं। विशेषकर बिजली गिरने के दौरान पेड़ों या ऊंची इमारतों के नीचे खड़े होने से बचें। विभाग ने किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है ताकि किसी तरह की जनहानि से बचा जा सके।
किसानों और आमजन के लिए राहत और चुनौती
एक ओर यह बारिश किसानों के लिए खेतों में नमी (Moisture) लाने और फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, लेकिन भारी बारिश से खेतों और निचली बस्तियों में पानी भरने की समस्या भी खड़ी हो रही है।