Advertisment

छत्तीसगढ़ में गर्मी ले रही लोगों की जान: प्रदेश में आज चौथी मौत, बिलासपुर में बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम

Chhattisgarh Heatwave: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के चलते आज चौथी मौत होने का मामला सामने आया है. बिलासपुर में बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया.

author-image
Harsh Verma
छत्तीसगढ़ में गर्मी ले रही लोगों की जान: प्रदेश में आज चौथी मौत, बिलासपुर में बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम

Chhattisgarh Heatwave: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के चलते आज चौथी मौत होने का मामला सामने आया है. बिलासपुर में एक बुजुर्ग महिला ने गर्मी से दम तोड़ दिया. महिता घर के आंगन में अचानक बेहोश हो गई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां महिला की मौत हो गई. यह जिले में भीषण गर्मी की वजह से दूसरी मौत है. तो वहीं इससे पहले रायपुर, सिमगा और दुर्ग में भी गर्मी के चलते मौत होने के मामले सामने आ चुके हैं. 

Advertisment

   रायपुर में यातायात पुलिस के कर्मचारी की हुई मौत

इसस पहले रायपुर में ड्यूटी करने जा रहे यातायात पुलिस के एक कर्मचारी की भी गर्मी (Chhattisgarh Heatwave) के चलते मौत हो गई थी. मृतक आरक्षक भागीरथी कंवर को भीषण गर्मी की वजह से हार्ट अटैक आया था. जिससे उसकी जान चली गई.  भागीरथी राजधानी के भनपूरी यातायात थाना में पदस्थ था.

 तो वहीं सिमगा के गांव ठेकुना में एक वृद्ध महिला की लाश मिली थी. रायपुर-बिलासपुर हाईवे के किनारे से उसकी लाश बरामद हुई थी. भीषण गर्मी (Chhattisgarh Heatwave) की तपिश की वजह से महिला की मौत की आशंका जताई जा रही है.

   दुर्ग में  महिला श्रमिक की हुई थी मौत

दुर्ग जिले में भी तपती गर्मी (Chhattisgarh Heatwave) से एक महिला श्रमिक की मौत हो गई. महिला अहेरी नर्सरी में काम करती थी. जहां वह अचानक बेहोश हो गई थी. मृतक महिला का नाम भद्रा बाई है. महिला के बेहोश होते ही आसपास काम करने वाले मजदूरों ने उसे उहिरी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisment

   प्रदेश में आग उगल रहा सूरज 

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ (CG Weather Update) में सूरज आग उगल रहा है. वहीं तापमान में कोई सामान्‍य बढ़ोतरी नहीं हुई है. तापमान प्रदेश के कई जिलों का 47 डिग्री के पार पहुंच गया है. नौतपा में छत्‍तीसगढ़ जमकर तप रहा है. रायपुर में रिकॉर्ड तोड़ तापमान पहुंच गया है, यहां 46 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. सबसे गर्म रायगढ़ 46.7 और बलरामपुर में 45.6 डिग्री तापमान रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि 31 मई तक तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में कोटवार की गुंडागर्दी: पूर्व महिला सरपंच को ट्रैक्टर से कुचला, पुलिस ने 5 के खिलाफ दर्ज की FIR

यह भी पढ़ें: CM Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ में झुलसाने वाली गर्मी, सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों से कही ये बात

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें