Chhattisgarh News: देश-दुनिया में कोरोना के नए वैरियंट को लेकर मचे हड़कंप के बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राज्यवासियों को राहत दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नया वैरियंट ज्यादा असरदार नहीं है और घबराने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 3 कोरोना मरीज (Corona Patients) सामने आए हैं, जिनकी हालत पूरी तरह सामान्य है। सरकार ने बेड, दवाइयों और ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की है ताकि किसी आपात स्थिति से निपटा जा सके। फिलहाल ऐसी किसी गंभीर स्थिति की संभावना नहीं है।
बीपीएल कार्डधारकों को मिलेगा तीन महीने का चावल एक साथ
मंत्री जायसवाल ने बताया कि बीपीएल (BPL) राशन कार्डधारकों को तीन महीने का चावल एक साथ दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा जारी बीपीएल सूची (Central BPL List) के कार्डधारकों को योजना में शामिल किया जाएगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि APL कार्डधारक (APL Ration Cardholders) बहुत कम संख्या में चावल लेते हैं, इसलिए योजना को बीपीएल तक ही सीमित रखा गया है।
किसानों को मिलते रहेंगे 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान
धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में केंद्र सरकार द्वारा ₹70 की वृद्धि की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मोटे और पतले दोनों किस्मों की धान का एमएसपी बढ़ाकर क्रमशः ₹2370 और ₹2390 कर दिया है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री जायसवाल ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के किसानों के लिए एक बड़ा तोहफा है। साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि राज्य सरकार लगातार तीसरे साल किसानों को ₹3100 प्रति क्विंटल (₹3100 per Quintal) दे रही है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
न्याय यात्रा को बताया बचाओ यात्रा
दीपक बैज (Deepak Baij) की अगुवाई में चल रही कांग्रेस की न्याय यात्रा (Nyay Yatra) को लेकर मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को अब अन्य यात्राएं छोड़कर “कांग्रेस बचाओ यात्रा” (Save Congress Yatra) निकालनी चाहिए। उन्होंने यह बयान तब दिया जब इस यात्रा में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं की गैरमौजूदगी चर्चा में रही।
यह भी पढ़ें: धमतरी के नगरी में भाजपा को बड़ा झटका: टिकट विवाद पर उग्र हुए कार्यकर्ता, तोड़फोड़ के बाद 7 नेता पार्टी से निष्कासित