Chhattisgarh Gujarat Trains Diverted: छत्तीसगढ़ से गुजरात जाने वाली 10 ट्रेनों के संचालन में कुछ बदलाव किए गए हैं। इनमें से आठ ट्रेनें अपने गंतव्य से पहले ही उधना स्टेशन पर समाप्त होंगी, जबकि दो ट्रेनें उधना रेलवे स्टेशन से शुरू की जाएंगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल में सूरत स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों के चलते बिलासपुर जोन की 10 ट्रेनों के ठहराव में परिवर्तन किया गया है। इस बदलाव के कारण यात्रियों को कुछ असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है।
उधना स्टेशन से प्रारंभ और समाप्त होने वाली गाड़ियां इस प्रकार हैं-
इन ट्रेनों का स्टॉपेज अब उधना
- 3 अप्रैल से, आगामी आदेश तक, अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 12833 (अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस)
- 3 अप्रैल से, आगामी आदेश तक, पोरबंदर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12905 (पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस)
- 6 अप्रैल से, आगामी आदेश तक, ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22905 (ओखा-शालीमार एक्सप्रेस)
- 4 अप्रैल से, आगामी आदेश तक, पोरबंदर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12949 (पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस)
- 4 अप्रैल से, आगामी आदेश तक, शालीमार से चलने वाली गाड़ी संख्या 12906 (शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस)
- 8 अप्रैल से, आगामी आदेश तक, शालीमार से चलने वाली गाड़ी संख्या 22906 (शालीमार-ओखा एक्सप्रेस)
- 6 अप्रैल से, आगामी आदेश तक, सांतरागाछी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12950 (सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस)
- 3 अप्रैल से, आगामी आदेश तक, हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12834 (हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस) अब सूरत स्टेशन के बजाय उधना स्टेशन पर रुकेगी। इसका उधना स्टेशन पर आगमन समय 07:39 बजे होगा, और यह 07:45 बजे रवाना होगी।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में बड़े फेरबदल की तैयारी: दर्जनभर से ज्यादा जिलों के SP और 3 रेंज के बदले जा सकते हैं IG
ये ट्रेनें उधना से चलेंगी
- 7 अप्रैल से, आगामी आदेश तक, गाड़ी संख्या 13426 (सूरत-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस) अब सूरत स्टेशन के बजाय उधना स्टेशन से रवाना होगी।
- 5 अप्रैल से, आगामी आदेश तक, मालदा टाउन से चलने वाली गाड़ी संख्या 13425 (मालदा टाउन-सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस) अब उधना स्टेशन पर समाप्त होगी।
MP Fake Doctor: छत्तीसगढ़ के पूर्व स्पीकर ने गंवाई थी जान, फर्जी डॉक्टर नरेंद्र यादव ने की थी सर्जरी, तब भी मचा था बवाल
MP Fake Doctor Update: मध्य प्रदेश में हाल ही में एक फर्जी डॉक्टर के इलाज के चलते सात लोगों की जान चली गई। यह वही व्यक्ति है जिसने 18 साल पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की सर्जरी की थी, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। अब वह कुछ महीनों से मध्य प्रदेश में सक्रिय था। इसी दौरान कई मौतों का मामला सामने आने के बाद दमोह के मिशन अस्पताल के इस डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…