Advertisment

CG Guest Teacher: अतिथि शिक्षक भर्ती में बाहरी राज्यों के कैंडिडेट्स को प्राथमिकता, प्रदेश के युवाओं में आक्रोश

G Guest Teacher Recruitment: अतिथि शिक्षक भर्ती में बाहरी राज्यों के कैंडिडेट्स को प्राथमिकता, प्रदेश के युवाओं में आक्रोश chhattisgarh guest lecturer recruitment controversy hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
CG Guest Teacher Recruitment

CG Guest Teacher Recruitment

CG Guest Teacher Recruitment: छत्तीसगढ़ शासन के कॉलेजों में अतिथि शिक्षकों (अध्यापक) की नियुक्ति को लेकर जारी आदेश से प्रदेश के युवा कैंडिडेट्स में आक्रोश है। इसकी वजह इन नियुक्तियों में अब प्रदेश के बाहर के युवाओं को भी आवेदन की स्वीकृति दी गई है। हालांकि दूसरे आदेश में शासन ने प्रदेश और प्रदेश से बाहर के कैंडिडेट्स के अंक समान होने पर छत्तीसगढ़ के कैंडिडेट्स को प्राथमिकता देने की बात कही है।

Advertisment

पूर्व में जारी किया गया आदेश

publive-image

समान अंक होने पर प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता

शासन द्वारा पहले जारी विज्ञापन में छत्तीसगढ़ निवासियों को प्राथमिकता देने की बात कही गई थी, जिसके बाद स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक आवेदन किया, लेकिन हाल ही में जारी नए आदेश में स्पष्ट किया गया है कि समान अंक होने पर ही छत्तीसगढ़ के कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी।

शासन का नया आदेश...

publive-image

publive-image

नेट-सेट पास युवाओं ने कहा- यह सरासर अन्याय

शासन के इस आदेश के बाद नेट और सेट पास स्थानीय युवाओं ने इसे उनके हितों पर कुठाराघात बताया है और शासन से आदेश वापस लेने की मांग की है। युवाओं का कहना है कि बाहरी राज्यों की भर्तियों में वहां के स्थानीय कैंडिडेट्स को प्राथमिकता मिलती है, जबकि छत्तीसगढ़ में उल्टा नियम लागू किया जा रहा है, जो सरासर अन्याय है।

publive-image

publive-image

publive-image

युवाओं की उम्मीदों पर फिरा पानी

बलौदाबाजार की मानसी बाजपेयी ने कहा- “पहले हमें उम्मीद थी कि चयन होगा, लेकिन नए आदेश ने हमारे सपनों को तोड़ दिया। यह छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ सरासर अन्याय है।” वहीं युवा भानुप्रताप साहू ने कहा, वे कई बार नेट-सेट परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, पर मौका नहीं मिला। अब अवसर मिला था, लेकिन नए आदेश ने सब कुछ चकनाचूर कर दिया। शासन को इसे तत्काल सुधारना चाहिए।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Raigarh Baby Elephant Born: मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन कैमरा से हाथियों की निगरानी

कांग्रेस ने कहा- प्रदेश के युवाओं के साथ छल

इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने कहा, बीजेपी सरकार युवाओं के साथ छल कर रही है। गौठान योजना बंद कर दी गई, अब अतिथि शिक्षक भर्ती में भी बाहरी राज्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। यह प्रदेश के युवाओं के साथ सरासर अन्याय है और कांग्रेस इसका विरोध करती है।

छत्तीसगढ़–तेलंगाना बॉर्डर पर बड़ी कामयाबी: खूंखार नक्सली सुधाकर की पत्नी सुनीता गिरफ्तार, हो सकते हैं बड़े खुलासे

Advertisment

Naxal Leader Sunita Arrest

Naxal Leader Sunita Arrest: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा से नक्सल विरोधी अभियान (Anti-Naxal Operation) में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 21 अगस्त 2025 को तेलंगाना पुलिस ने माओवादी स्टेट कमेटी की सदस्य और सेंट्रल कमेटी सदस्य सुधाकर की पत्नी सुनीता (Sunita) को गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी को नक्सलियों के कमजोर पड़ते नेटवर्क का अहम संकेत माना जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Chhattisgarh guest lecturer recruitment guest teacher controversy Chhattisgarh college appointment local youth protest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें