Chhattisgarh Govt Orders: छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने मंगलवार को एक ताज़ा आदेश जारी किया है, जिसमें आईएएस रजत कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, वहीं आईएएस मुकेश कुमार बंसल से ये जिम्मेदारी वापस ले ली गई है।
आईएएस रजत कुमार को दी नई ज़िम्मेदारी
सरकारी आदेश के मुताबिक, अब आईएएस रजत कुमार जीएडी (Chhattisgarh Govt Orders) के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। रजत कुमार पहले से ही विभाग के अहम पदों पर काम कर रहे हैं। अब उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग की बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: Congress अधिवेशन के बाद दीपक बैज को नई टीम का इंतजार, कुछ जिलों में अध्यक्ष हो सकते हैं रिपीट
अतिरिक्त प्रभार से मुक्त मुकेश बंसल
इसी के साथ ही आईएएस मुकेश कुमार बंसल को सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। अब उनको अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है। आईएएस बंसल पिछले कुछ समय से यह अतिरिक्त कार्यभार का जिम्मा संभाल रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें: MP-CG Weather: दला मौसम का मिजाज, इन जिलों में छाए बादल
ये खबर भी पढ़ें: CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में डबल मर्डर से सनसनी, बरामदे में मिली मां-बेटी की लाश, थाने से 200 मीटर दूर की घटना