हाइलाइट्स
-
पुनर्वास नीति में बदलाव करेगी सरकार
-
पांच महीने में सबसे ज्यादा नक्सली ढेर
-
अब आत्मसमर्पण कर रहे में नक्सली
रिपोर्ट: गौरव शुक्ला
Chhattisgarh Naxalite News: छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार मुठभेड़ जारी है। पिछले करीब तीन माह में 17 से ज्यादा छोटी-बड़ी मुठभेड़ हुई है।
इस दौरान कई नक्सली मारे गए और कुछ को जिंदा भी अरेस्ट किया है। इसके अलावा भी कई नक्सलियों ने लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर भी किया है।
इस अभियान से नक्सलियों में काफी बदलाव आया है। वहीं नक्सली एनकांउटर और नक्सलवाद को खत्म करने की और बढ़ते छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार के कदम की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तारीफ की है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को सराहा है।
पुनर्वास नीति बनाएगी सरकार
नक्सलियों (Chhattisgarh Naxalite News) को लेकर सरकार बड़ा फैसला करने जा रही है। नक्सलियों के पुनर्वास नीति में सरकार बदलाव करेगी।
इसको लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने पुनर्वास नीति में बदलाव के संकेत दिए हैं। पुनर्वास नीति को लेकर सीएम साय ने कहा कि नक्सलियों के लिए पुनर्वास नीति है, जिसके कारण आत्मसमर्पण हो रहा है।
इस नीति में और अच्छा क्या हो सकता है, इसे देख रहे हैं। बहुत जल्द नई पुनर्वास नीति क्या ला सकते हैं, इस पर विचार किया जा रहा है।
दिल्ली तक पहुंची गूंज
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद (Chhattisgarh Naxalite News) पर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई की गूंज दिल्ली में भी सुनाई देने लगी है।
माओवाद पर हो रहे एक्शन को लेकर अमित शाह ने साय सरकार की पीठ थपथपाई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साय कार्यकाल में हुए नक्सली एनकाउंटर की तारीफ की है।
प्रदेश में लगातार हो रही कार्रवाई से नक्सल (Chhattisgarh Naxalite News) के अंत की उम्मीद नजर आ रही है, लेकिन एनकाउंटर पर कांग्रेस की ओर से सवाल खड़े होते रहे हैं।
अब नक्सलवाद पर वार के बाद तारीफ पर तकरार भी शुरु हो गई है।
इन तारीखों में मारे गए नक्सली
16 अप्रैल 2024 को कांकेर का माड़ इलाका में 25 लाख के 29 इनामी नक्सली ढेर।
तारीख 2 मई 2024 को नारायणपुर में दूसरी बड़ी मुठभेड़, जवानों ने 10 नक्सलियों को किया ढेर।
10 मई को बीजापुर में तीसरा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 12 माओवादी को मार गिराया।
ये वो बड़े नक्सली (Chhattisgarh Naxalite News) एनकाउंटर हैं जो पिछले 1 महीने के अंदर हुए हैं। दिसंबर 2023 में बीजेपी सरकार बनने के बाद लाल आतंक पर ताबड़तोड़ प्रहार हुए हैं।
अब तक 100 से ज्यादा नक्सली एनकाउंटर में मारे गए। 5 महीने में हुई ये कार्रवाई पिछले साल 2023 से ज्यादा है।
जब एक साल में 18 माओवादी ढेर हुए थे, जिसे लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साय सरकार की पीठ थपथपाई है। साथ ही कांग्रेस पर भी हमला बोला है।
ये खबर भी पढ़ें: Bilaspur News: आरआई को एक लाख की घूस लेते ACB ने पकड़ा, इस मामले के एवज में मांगी थी रिश्वत
पांच महीने में बड़ी कार्रवाई
5 महीनों में मारे गए 112 नक्सली
375 नक्सलियों (Chhattisgarh Naxalite News) ने किया सरेंडर
153 माओवादी गिरफ्तार किए गए
नक्सलाइड एरिया में 28 सुरक्षा कैंप खुले
143 IED बरामद किए गए
ग्रामीणों का फोर्स पर भरोसा बढ़ा
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर मिली कामयाबी को लेकर अमित शाह ने राज्य सरकार की तारीफ की है तो प्रदेश की सियासत गरमा गई है।
सीएम साय ने केंद्रीय गृहमंत्री का धन्यवाद किया है तो कांग्रेस ने तंज कसने में कसर नहीं छोड़ी।