Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए एक राहतभरी खबर दी है। सरकार ने इलाज के लिए राज्य के अंदर और बाहर स्थित अस्पतालों की नवीन सूची (Updated List) जारी कर दी है, जो 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी। यह कदम कर्मचारियों को बेहतर और विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधाएं देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
राज्य के अंदर 134 अस्पतालों में इलाज की सुविधा
8 मई 2025 को जारी इस सूची के अनुसार, छत्तीसगढ़ राज्य के भीतर 134 अस्पताल (Hospitals within Chhattisgarh) को अधिकृत किया गया है। ये सभी अस्पताल विभिन्न जिलों में स्थित हैं और इनमें कई मल्टीस्पेशियलिटी सुविधाएं उपलब्ध हैं। सरकारी कर्मचारी अब इन अस्पतालों में बिना किसी बाधा के अपना इलाज करवा सकेंगे।
देश के बड़े शहरों के 62 निजी अस्पताल भी सूची में शामिल
राज्य के बाहर इलाज के लिए भी सरकार ने 62 नामी निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया है। ये अस्पताल दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), बेंगलुरु (Bengaluru), चेन्नई (Chennai) और हैदराबाद (Hyderabad) जैसे मेट्रो शहरों में स्थित हैं। इन प्रतिष्ठित अस्पतालों में शामिल हैं:
-
एमसीआई बेंगलुरु (MCI Bengaluru)
-
हीरानंदानी हॉस्पिटल मुंबई (Hiranandani Hospital Mumbai)
-
मद्रास मेडिकल मिशन हॉस्पिटल चेन्नई (Madras Medical Mission Hospital Chennai)
-
अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद (Apollo Hospital Hyderabad)
-
नानावती हॉस्पिटल मुंबई (Nanavati Hospital Mumbai)
-
मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (Medanta Super Specialty Hospital Gurugram)
-
मैक्स हॉस्पिटल नई दिल्ली (Max Super Specialty Hospital New Delhi)
-
यशोदा हॉस्पिटल हैदराबाद (Yashoda Hospital Hyderabad)
-
लीलावती हॉस्पिटल मुंबई (Lilavati Hospital Mumbai)
-
शंकर नेत्रालय चेन्नई (Shankar Nethralaya Chennai)
ये अस्पताल देश की अग्रणी स्वास्थ्य संस्थाओं में गिने जाते हैं और गंभीर बीमारियों का अत्याधुनिक इलाज प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ें: CG Vyapam Entrance Exam 2025: इस साल और मिलेगा BA-B.Ed और B.Sc-B.Ed में एडमिशन, अगले साल से शुरू होगा ITEP कोर्स
देखें पूरी सूची-