रायपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट। CG Strike News: लंबे समय से अपनी मांगों को सरकार के सामने रखने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों के कर्मचारी जनता से माफी मांगते अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इससे राज्य के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो सकती हैं।
सरकार ने ध्यान नहीं दिया
स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा है कि पत्राचार व धरना-प्रदर्शन के माध्यम से शासन को अपनी मांगों के बारे में अवगत कराया गया, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों पर अब तक ध्यान नहीं दिया, इसलिए उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला लिया है।
स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप
अब छत्तीसगढ़ में प्रदेशभर के स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले गए हैं। कर्मचारियों के इस तरह अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप हो सकती हैं। हड़ताल पर गए कर्मचारियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक आंदोलन चालू रहेगा।
24 सूत्रीय मांग रखी हैं
बता दें कि स्वास्थ्य कर्मचारियों ने वेतन विसंगति, 13 माह का वेतन, अनियमित कर्मचारियों को नियमित या समान कार्य समान वेतन सहित 24 सूत्रीय मांग रखी हैं। मेडिकल कालेज अस्पताल, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तमाम स्थानों की स्वास्थ्य सेवाएं आज से प्रभावित होंगी।
मांगों पर अब तक ध्यान नहीं दिया गया
हड़ताल पर गए स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि पत्राचार व धरना-प्रदर्शन के माध्यम से शासन को अपनी मांगों के बारे में अवगत कराया गया, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों पर अब तक ध्यान नहीं दिया गया है। इसीलिए मजबूरन कर्मचारियों के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें-
Ashes Test Series: जॉनी बेयरस्टो के विकेट पर मचा बवाल, पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क बूचर ने दिया बयान
Tina Ambani: टीना अंबानी से ईडी ने की पूछताछ, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Pawan Kalyan: क्या पवन कल्याण और अन्ना लेजनेवा का हो गया तलाक? काफी दिनों से हैं गायब
Best 5G Smartphones: बेस्ट फीचर्स के साथ 20 हजार से भी कम दाम में खरीदें, ये Smartphones