Advertisment

छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: अब शेयर, म्युचुअल फंड और डिबेंचर्स को माना जाएगा सरकारी कर्मचारियों की चल संपत्ति

Chhattisgarh Government Employees Rule: छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए निवेश नियम सख्त किए। अब शेयर, म्युचुअल फंड, डिबेंचर्स चल संपत्ति माने जाएंगे, सूचना देना जरूरी।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh Government Employees Rule

Chhattisgarh Government Employees Rule

Chhattisgarh Government Employees Rule: छत्तीसगढ़ शासन (Chhattisgarh Government) ने सरकारी कर्मचारियों के लिए वित्तीय लेन-देन और निवेश को लेकर सख्त नियम लागू कर दिए हैं। हाल ही में जारी अधिसूचना के तहत अब शेयर (Shares), प्रतिभूतियाँ (Securities), डिबेंचर्स (Debentures) और म्युचुअल फण्ड्स (Mutual Funds) को सरकारी कर्मचारियों की चल संपत्ति (Movable Assets) की श्रेणी में गिना जाएगा।

Advertisment

इस संशोधन (Chhattisgarh Government Employees Rule) के बाद यदि कोई कर्मचारी स्वयं या अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम पर इन निवेश माध्यमों में लेन-देन करता है, तो उन्हें नियत प्राधिकारी को जानकारी देना आवश्यक होगा, विशेषकर जब लेन-देन की राशि दो माह या छह माह के मूल वेतन से अधिक हो।

आचरण नियमों में संशोधन, निवेश को लेकर पारदर्शिता अनिवार्य

छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 (Chhattisgarh Civil Services Conduct Rules 1965) के नियम 19 में किए गए संशोधन के तहत उप-नियम (5) में नया उप खंड जोड़ा गया है। इसके अनुसार, शेयर, डिबेंचर्स और म्युचुअल फंड जैसे निवेश अब स्पष्ट रूप से चल संपत्ति की परिभाषा में शामिल होंगे।

यदि किसी सरकारी कर्मचारी द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में छह माह के मूल वेतन से अधिक का निवेश (Investment in shares and securities) किया जाता है, तो उसे निर्धारित प्रोफार्मा में जानकारी देना अनिवार्य कर दिया गया है।

Advertisment

[caption id="attachment_865296" align="alignnone" width="755"]Chhattisgarh Government Employees Rule Chhattisgarh Government Employees Rule[/caption]

[caption id="attachment_865294" align="alignnone" width="801"]Chhattisgarh Government Employees Rule Chhattisgarh Government Employees Rule[/caption]

इंट्राडे, फ्यूचर-ऑप्शन ट्रेडिंग पर रोक

इसके पहले, 1 जुलाई को जारी अधिसूचना में छत्तीसगढ़ शासन ने इंट्राडे ट्रेडिंग (Intraday Trading), बीटीएसटी (BTST), फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) और क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी। नए नियमों के अनुसार, इन प्रतिबंधित गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1966 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्रवाई (Disciplinary Action) की जा सकती है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh weather update: अगले 48 घंटे छत्तीसगढ़ के लिए भारी, 6 जिलों में रेड अलर्ट, 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

सरकारी सेवा में वित्तीय पारदर्शिता शासन का उद्देश्य

यह फैसला (Chhattisgarh Government Employees Rule) राज्य शासन द्वारा सरकारी सेवा में वित्तीय पारदर्शिता (Financial Transparency in Government Service) बढ़ाने की दिशा में उठाया गया एक अहम कदम है। यह नियम कर्मचारियों को अनावश्यक जोखिम वाले निवेश और बार-बार की ट्रेडिंग (Frequent Stock Trading by Govt Employees) से रोकने का प्रयास है, जिससे किसी भी प्रकार का हितों का टकराव या भ्रष्टाचार की संभावना कम की जा सके।

ये भी पढ़ें:  CG Liquor Scam: चैतन्य बघेल के गिरफ्तारी के बाद दिल्ली-रायपुर में ED का एक्शन,शराब व होटल कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी

Advertisment

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

Chhattisgarh Government Notification Share trading ban govt employees Mutual fund reporting Securities declaration rule Government Employee Conduct Rules Investment disclosure rule India Intraday ban govt officers Financial transparency in government Debentures as movable property CG employees stock rule Chhattisgarh Government Employees Rule Share trading ban Mutual Fund declaration CG Government Notification 2025 Intraday ban Government Conduct Rules छत्तीसगढ़ शासन आदेश सरकारी कर्मचारी नियम निवेश की जानकारी नियम चल संपत्ति में शेयर म्युचुअल फंड नियम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें