/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/New-Project-1-8.webp)
Chhattisgarh News
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्राधिकरण में नियुक्ति की है। इसी के तहत सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गोमती साय को नियुक्त किया है। इसी तरह अनुसूचित जाति प्राधिकरण उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब को बनाया है। इसके अलावा बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष लता उसेंडी को नियुक्त किया है।
इन नियुक्तियों को लेकर सामान्य प्रशासन (Chhattisgarh News) विभाग की ओर से आदेश जारी किया है। इस आदेश में बस्तर, सरगुजा के विकास प्राधिकरण उपाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। इसी के साथ ही मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची मध्य क्षेत्र उपाध्यक्ष बनाया गया है। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
शाम तक और जारी हो सकती है लिस्ट
[caption id="attachment_666112" align="alignnone" width="432"]
गोमती साय।[/caption]
सरकार के द्वारा अभी किसी प्राधिकरण (Chhattisgarh News) या फिर किसी बोर्ड या आयोग की नियुक्तियों में यह पहली नियुक्ति की लिस्ट जारी की गई है। इसमें सरगुजा और बस्तर विकास प्राधिकरण में नियुक्ति की गई है। इसके बाद यह भी चर्चा है कि अगली लिस्ट आज शाम यानी शुक्रवार शाम तक आ सकती है। इसको लेकर आदेश भी जारी किए जा सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Nagaland Package: नागालैंड के हॉर्नबिल फेस्टिवल का लें शानदार एक्सपीरियंस, खाने के साथ-साथ रहना भी होगा मुफ़्त
जातिगत समीकरण का फायदा
[caption id="attachment_666111" align="alignnone" width="435"]
लता उसेंडी।[/caption]
बता दें कि विकास प्राधिकरण में जो नियुक्ति (Chhattisgarh News) की गई है, उसमें जातिगत समीकरणों का भी विशेष ध्यान रखा गया है। इसी के चलते गोमती और खुशवंत की नियुक्ति की गई है। ये जातिगत समीकरण के हिसाब से फिट थे। पत्थलगांव की विधायक गोमती साय की उम्र 45 साल है। वे पिछली बार लोकसभा सांसद भी रह चुकी हैं। सरगुजा संभाग में उनकी मजबूत पकड़ है और बीजेपी की कद्दावर महिला नेता है। उनकी आदिवासी कंवर समाज में मजबूत पकड़ हैं।
खुशवंत को इसलिए मिली जगह?
[caption id="attachment_666110" align="alignnone" width="437"]
विधायक खुशवंत साहेब।[/caption]
सतनामी समाज के धर्मगुरु बाल दास के बेटे खुशवंत साहेब हैं। वह विधानसभा चुनाव 2023 से पहले बीजेपी में शामिल हुए। वे आरंग क्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व मंत्री को चुनाव हराया और विधायक बने। इनकी नियुक्ति के पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि सतनामी समाज में बीजेपी अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहती है।
ये खबर भी पढ़ें: Karwachauth Special Choker Designs: आर्टिफिशियल ज्वेलरी के जमाने में, करवाचौथ के लिए महिलाओं की पहली पसंद चोकर ज्वेलरी
देखें नियुक्ति आदेश की लिस्ट
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-2.44.37-PM-219x300.jpeg)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-2.44.48-PM-211x300.jpeg)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-2.44.57-PM-219x300.jpeg)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-2.45.04-PM-209x300.jpeg)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-2.45.11-PM-216x300.jpeg)
ये खबर भी पढ़ें: 21 September 2024 ka Rashifal: शनिवार के दिन होगा इन राशि के जाताकों का लाभ, पढ़ें सभी 12 राशियों का राशिफल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें