हाइलाइट्स
-
लोकसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की घोषणा
-
राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम ने जारी की सूची
-
बस्तर से टीकम नांगवंशी को दिया गया टिकट
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के लिए 10 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम ने पहली लिस्ट जारी की है. सरगुजा से डॉ. एल एस उदय, बस्तर से टीकम नांगवंशी, रायगढ़ से मदन गोड़ और रायपुर लोकसभा सीट से लाल बहादुर यादव को प्रत्याशी उम्मीदवार बनाया है.
लोकसभा चुनाव में बसपा और गोंगपा का छूटा साथ
बता दें कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. लेकिन दोनों ने लोकसभा चुनाव में अपना गठबंधन तोड़ दिया है. लोकसभा सीटों पर दोनों ही पार्टी अपने-अपने उम्मीदवारोंं को उतार रही है.
विधानसभा चुनाव में गोंगपा के खाते में आई थी एक सीट
छत्तीसगढ़ में बसपा ने दो सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है. वहीं गोड़वाना गणतंत्र पार्टी ने 10 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ में हुए 4 विधानसभा चुनाव में बसपा के एक से दो विधायक सदन में पहुंचते रहे, लेकिन 2023 विधानसभा चुनाव में बसपा के एक भी कैंडिडेट को जीत नहीं मिली. वहीं 2023 विधानसभा चुनाव में गठबंधन के दौरान गोंगपा के पाले एक सीट आई, लेकिन बसपा का खाता नहीं खुल सका.
बसपा और जोगी कांग्रेस ने साल 2018 विधानसभा चुनाव में मिलकर चुनाव लड़ा था. जिसमें बहुजन समाज पार्टी के खाते में दो सीट आईं थीं. तो वहीं जोगी कांग्रेस के 5 विधायक जीतकर आए थे.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में Lok Sabha Election नहीं लड़ेगी AAP, पार्टी प्रवक्ता ने बताई ये वजह