Advertisment

छत्तीसगढ़ की इस नदी में मिलता है सोना: गांव वाले ऐसे निकाल ले जाते हैं गोल्ड, ये खजाना कहां से आता है, अब भी एक रहस्य

Chhattisgarh Gold Mining: छत्तीसगढ़ की इस नदी में मिलता है सोना: गांव वाले ऐसे निकाल ले जाते हैं गोल्ड, ये खजाना कहां से आता है, अब भी रहस्य

author-image
Harsh Verma
छत्तीसगढ़ की इस नदी में मिलता है सोना: गांव वाले ऐसे निकाल ले जाते हैं गोल्ड, ये खजाना कहां से आता है, अब भी एक रहस्य

Chhattisgarh Gold Mining: छत्तीसगढ़ खनिजों से संपन्न राज्य है. प्रदेश में कोयला, बाक्साइट, डोलोमाइट, चूनापत्थर और लौह अयस्क का उत्पादन बड़े पैमाने पर हो रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि यहां सोना भी मिलता है. जी हां छत्तीसगढ़ में एक ऐसी नदी है जो सोना उगलती है. नदी के किनारे बसे गांव के लोग नदी से सोना निकाल कर उसे बेचते हैं और इसी से उनका परिवार भी चलता है.

Advertisment

publive-image

   सैकड़ों सालों से सोना उगल रही नदी

दरअसल, प्रदेश के कांकेर जिले में कोयलीबेड़ा ब्लॉक के कोटरी संगम घाट पर नदी से सोना मिलता है. यहां नदी से आज भी ग्रामीण सोना निकालते हैं. इस नदी से ग्रामीण आज भी सोना निकालते हैं. अबी तक रेत में सोने के कण मिलने का सही कारण पता नहीं चल पाया है.

राज्य की ये नदी सैकड़ों सालों से सोना उगल रही है. आज तक नदी की रेत से सोना निकाला जा रहा है. आसपास रहने वाले नदी की रेत से सोना निकालते हैं और इससे कई परिवारों का घर चलता है.

publive-image

   बरसात बाद नदी में बहता है सोना

कोयलीबेड़ा ब्लॉक के गांव वाले बारिश में खेती करते हैं और बरसात खत्म होने के बाद नदी से सोना निकालने में जुट जाते हैं. केजीएफ KGF फिल्म के आने के बाद से तो गांव बहुत चर्चित हो गया है.

Advertisment

भूगर्भशास्त्री और वैज्ञानिकों का कहना है कि नदी कई चट्टानों से होकर गुजरती है. यही वजह है कि घर्षण की वजह से सोने के कण घुल कर नदी में मिल जाते हैं और ग्रामीण छानकर सोना निकालने लगते हैं.

   सोंनझरिया परिवार सालों से निकाल रहा सोना

publive-image

बताया जाता है कि कोटरी गांव के संगम घाट पर ग्रामीण सैकड़ों सालों से सोना निकालने का काम रहे हैं. ग्रामीण नदी से निकाले जाने वाली मिट्टी को डोंगीनुमा लकड़ी के बर्तन में धोते हैं.

इसके बाद बचे हुए बारीक कण को इकट्ठा कर लिया जाता है. कण के अधिक मात्रा में जमा होने पर उसे हिलाया जाता है और फिर कण को पिघलाकर सोने का रूप दे दिया जाता है. जिसे क्वारी सोना कहा जाता है.

Advertisment

   हाई क्वालिटी का होता है नदी से निकलने वाला सोना

publive-image

आपको बता दें कि क्वारी सोना को शुद्ध सोना माना जाता है. इस परिवार के लोग सोना निकासी का काम कई पीढ़ियों से कर रहे हैं. सोनझरिया परिवार आज भी पुश्तैनी व्यवसाय सोना निकालने में जुटा है.

पारिवारिक सदस्य पतकसा,  कोंडे, बड़गांव, खंडी नदी, कोटरी नदी, रावघाट, घमरे नदी, बड़े डोंगर के अलावा महाराष्ट्र की कुछ नदियों में जाकर भी सोने निकालने का काम करते हैं.

   सोने को औने पौने दाम पर बेच देता है परिवार

publive-image

बताया गया कि सोना निकालने के काम में जो परिवार जुटा हुआ है उसको जेवरात बनाने की जानकारी ही नहीं है. नदी से निकलने वाला सोना हाई क्वालिटी का होता है, लेकिन परिवार सोने को औने पौने दाम पर बेच देता है.

Advertisment

ग्रामीण रवि मंडावी और रितेश नाग ने मीडिया से बताया कि सोनझरिया परिवार कभी सोना बेचकर पैसे इकट्ठा नहीं कर पाए. सोना बेचने के बाद आए पैसे से परिवार की रोजी रोटी और कपड़े पर खर्च किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Coal Mines: छत्तीसगढ़ की दो कोयला खदानें दुनिया की 5 सबसे बड़ी खदानों में शामिल

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें