Advertisment

Vande Bharat: छत्तीसगढ़ को मिली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, PM ने दिखाई हरी झंडी, रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए रवाना

Vande Bharat: छत्तीसगढ़ को मिली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, PM ने दिखाई हरी झंडी, रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए रवाना

author-image
BP Shrivastava
Vande Bharat

Vande Bharat: छत्‍तीसगढ़ को आज यानी सोमवार, 16 सितंबर को दूसरी वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन 4.15 बजे रायपुर से रवाना हुई जो रात 12.20 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी।

Advertisment

इस वंदे भारत ट्रेन का पहला सफर दुर्ग की महिला ट्रेन सुपरिटेंडेंट अंजु लकड़ा की निगरानी में हो रहा है। साथ ही रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में गवर्नर रमेन डेका, डिप्टी सीएम, सांसद समेत कई विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग

  • यह वंदे भारत एक्सप्रेस (20829) 20 सितंबर से नियमित चलेगी।
  • दुर्ग से सुबह 5.45 बजे रवाना होगी और रायपुर 6.13 बजे पहुंचेगी।
  • रायपुर से 6.18 बजे रवाना होगी।
  • 6.53 बजे महासमुंद
  • 7.28 बजे खरियार रोड
  • 8.13 बजे कांटाभांजी
  • 8.43 बजे टिटलागढ़
  • 8.55 बजे केसिंगा
  • 11.00 बजे रागढ़ा
  • 12.35 बजे विजयनगरम
  • 01.45 बजे विशाखापट्टनम
  • 02.50 बजे विशाखापट्टनम से वापसी
  • 10.19 बजे रात रायपुर और
  • 10.50 बजे दुर्ग पहुचेंगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया

दुर्ग से ​​​​​विशाखापट्टनम तक एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2410 रुपए और चेयर कार का 1205 रुपए तय किया गया है। वहीं रायपुर से एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2300 रुपए और चेयर कार का 1150 रुपए है। जबकि दुर्ग से विशाखापट्टनम जाने के लिए सामान्य ट्रेन से करीब 16 घंटे लगते हैं। जनरल का किराया 170 रुपए, स्लीपर का 320 रुपए, 3AC का 812 और 2AC का किराया 1169 रुपए है।

Advertisment

publive-image

ट्रेन संचालन का जिम्मा महिलाओं ने संभाला

इस ट्रेन में पहला सफर दुर्ग की चीफ टिकट इंस्‍पेक्‍टर अंजु लकड़ा महिला ट्रेन सुप्रीटेंडेंट की निगरानी में किया जा रहा है। उनकी टीम में 9 सदस्य शामिल हैं, इनमें 6 महिलाएं भी हैं।

ये जिम्‍मेदारी महिला टीम संभाल रही

ट्रेन में महिलाएं ही यात्रियों के टिकट की जांच करेंगी। सफर के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं का जिम्‍मेदारी भी संभालेंगी। वहीं ट्रेन में यदि कोई यात्री बीमार होता है तो उसकी सेवा और आरपीएफ स्‍क्‍वॉड के साथ समन्‍वय स्‍थापित कर यात्रियों की जान माल की सुर‍क्षा की जिम्‍मेदारी भी महिलाएं ही संभालेंगी।

रायपुर मंडल की पहली महिला सुप्रींटेंडेंट अंजु लकड़ा

जानकारी के अनुसार उद्घाटन यात्रा (Durg-Vishakhapatnam Vande Bharat Express) का नेतृत्व चीफ टिकट इंस्पेक्टर अंजु लकड़ा संभालेगी। वे उद्घाटन सफर को अपनी निगरानी में पूरा कराएगी। इसी के साथ वह रायपुर मंडल की पहली महिला ट्रेन सुप्रींटेंडेंट बन जाएगी। ये बॉस्‍केटबॉल खिलाड़ी हैं। उनकी टीम में तीन और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जे वेणु सिंह व प्रिंसी जे चेरियन (बॉस्केटबॉल) शिप्रा घोष (एथलेटिक्स) को भी शामिल किया गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Bhopal Train Derailed: भोपाल में पटरी से उतरी ट्रेन, मिसरोद-मंडीदीप रेलवे स्टेशन के बीच की घटना

ये भी पढ़ें: CG Monsoon Update: दो दिन में बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और यलो अलर्ट

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज CG news रायपुर न्यूज़ Indian Railways narendra modi railway news नरेंद्र मोदी Vande Bharat Express वंदे भारत एक्सप्रेस इंडियन रेलवे रेलवे समाचार सीजी न्यूज Durg-Vishakhapatnam Vande Bharat Express दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें