/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/New-Project-2025-03-01T122302.329.webp)
CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद (Gariyaband) जिले में एक बार फिर नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों (Naxals) के बीच मैनपुर (Mainpur) के घने जंगलों में मुठभेड़ जारी है। अब तक 10 नक्सलियों को मार गिराने की पुष्टि हुई है, जिनमें 1 करोड़ के इनामी नक्सली मोडेम बालकृष्ण (Modem Balakrishna) भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में टीकाकरण के बाद 2 महीने की नवजात की मौत: परिजन शव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, मुआवजे की मांग की
सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई
रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा (IG Amaresh Mishra) ने बताया कि मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में चल रहे अभियान में एसटीएफ (STF), कोबरा बटालियन (COBRA Battalion of CRPF) और राज्य पुलिस की टीमें शामिल थीं। अभियान के दौरान सुरक्षाबलों का सामना भारी हथियारों से लैस नक्सलियों से हुआ। दोनों ओर से रुक-रुककर गोलियां चलीं, और मुठभेड़ अब भी जारी है।
नक्सली मोडेम बालकृष्ण ढेर
मारे गए नक्सलियों में मोडेम बालकृष्ण (Modem Balakrishna) भी है, जिस पर सरकार ने 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया था। बालकृष्ण लंबे समय से बस्तर और ओडिशा बॉर्डर पर नक्सली गतिविधियों को संचालित कर रहा था।
जनवरी में भी मारे गए थे 16 नक्सली
गरियाबंद जिले में इसी साल 24 जनवरी को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली थी। लगभग 80 घंटे चले ऑपरेशन में 16 नक्सली मारे गए थे। इनमें से 12 नक्सलियों पर कुल 3 करोड़ 16 लाख रुपये का इनाम था। इस मुठभेड़ में नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य चलपति भी मारा गया था, जिस पर 90 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक मोर्चा
सुरक्षाबलों की लगातार बड़ी कार्रवाइयों से गरियाबंद और आसपास के जिलों में नक्सली नेटवर्क को कमजोर किया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि लगातार हो रही मुठभेड़ों से नक्सलियों का मनोबल टूट रहा है और उनका संगठन बिखर रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें