Advertisment

गरियाबंद में किसानों ने कलेक्‍टोरेट घेरा: नया उपार्जन केंद्र खोलने की मांग को लेकर लामबंद, किसान संघर्ष समिति का घेराव

Chhattisgarh Gariaband Farmers Protest Reason Update: Demanded नवीन धान उपार्जन केंद्र खोलने का विरोध, केंद्र खोलने को लेकर किसानों का आंदोलन

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Farmers Protest

Chhattisgarh Farmers Protest

Chhattisgarh Farmers Protest: छत्‍तीसगढ़ में धान की खरीदी 14 नवंबर से शुरू हो जाएगी। इसको लेकर प्रशासन और समितियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इधर किसानों ने भी धान फसल की कटाई के बाद निकालकर सुखा रहे हैं। वहीं प्रदेश के गरियाबंद जिले के कोदोपाली के ग्रामीणों ने आंदोलन छेड़ दिया है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1855898150462214382

यहां के किसानों की मांग है कि कोदोपाली में धान उपार्जन (Chhattisgarh Farmers Protest) केंद्र खोला जाए। इसकी मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने कलेक्‍टोरेट का घेराव किया है। जहां किसानों ने जमकर नारेबाजी की और अपनी मांग को लेकर ज्ञापन दिया।

14 नवंबर से शुरू होगी खरीदी

CG Farmers Protest

छत्‍तीसगढ़ में 14 नवंबर से खरीदी शुरू (Chhattisgarh Farmers Protest) हो जाएगी। इसको लेकर सोसाटियों की समितियों ने केंद्र पर तैयारी भी पूरी कर ली है। 14 नवंबर से लगातार 31 जनवरी तक की जाएगी। वहीं किसानों ने कलेक्‍टोरेट में नारेबाजी कर कलेक्‍टर के नाम ज्ञापन दिया। इसी के साथ ही नया धान उपार्जन केंद्र खोलने की मांग की। किसानों की मांग है कि कोदोपाली में धान उपार्जन केंद्र खोला जाए। इससे क्षेत्र के किसानों को काफी सुविधा होगी। इस दौरान सैकड़ों की संख्‍या में किसान मौजूद थे।

समर्थन मूल्य 3100 रुपए पर की जाएगी खरीदी

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Farmers Protest) सरकार ने 14 नवंबर से धान खरीदी (Dhan Kharidi Chhatisgarh) करेगी। इसको लेकर पूर्व में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने जानकारी दी थी कि सरकार 3,100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान (Chhattisgarh Dhan Kharidi 2024-25) खरीदेगी। इसके लिए सभी धान खरीदी केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन का उपयोग होगा और 30 हजार गठान बारदाने की खरीदी की गई है। यह निर्णय मंत्रीमंडलीय उपसमिति की बैठक में पहले ही लिया जा चुका है।

Advertisment

160 लाख मीट्रिक टन की होगी खरीदी

Gariyaband Farmers Protest

छत्तीसगढ़ में लगभग 37.46 लाख किसान (Chhattisgarh Dhan Kharidi 2024-25) परिवार हैं, जिनमें से 80% लघु और सीमांत किसान हैं। राज्य में धान, सोयाबीन, उड़द और अरहर मुख्य खरीफ फसलें हैं। पिछले वर्ष, राज्य में समर्थन मूल्य पर रिकॉर्ड 144.92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी (Dhan Samarthan mulya) की गई थी, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। वहीं इस साल सरकार ने 160 लाख मीट्रिक टन की खरीदी का लक्ष्य रखा गया है।

धान का उठाव 31 मार्च तक होगा

बैठक में धान खरीदी, उठाव, कस्टम मिलिंग, और परिवहन (Chhattisgarh Farmers Protest) पर विस्तार (Chhattisgarh Dhan Kharidi 2024-25) से चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी धान खरीदी के साथ-साथ धान का उठाव किया जाएगा। धान उठाव 31 मार्च तक अनिवार्य होगा। इसके अलावा, किसानों के लिए उपार्जन केंद्रों पर बैठक, पेयजल, कंप्यूटर और इंटरनेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

ये खबर भी पढ़ें: सूर्या-बॉबी की kanguva होगी साल की सबसे बड़ी फिल्म!

31 जनवरी 2025 तक की जाएगी खरीदी

प्रदेश में धान खरीदी 14 नवंबर से शुरू (Chhattisgarh Dhan Kharidi 2024-25) होकर 31 जनवरी 2025 तक की जाएगी। इस बीच प्रदेश के सभी धान खरीदी केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक तुलाई मशीन का उपयोग किया जाएगा। इस साल धान खरीदी के लिए 30 हजार गठान बारदाने की व्यवस्था सरकार ने की है। धान खरीदी के लिए किसानों ने 31 अक्टूबर 2024 तक रजिस्ट्रेशन कराया था।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: बलरामपुर में फिर एक हाथी की मौत: मुरका के जंगल में शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप, पहले भी तीन हाथी गंवा चुके हैं जान

Paddy Procurement Center CG Farmers Protest Gariaband farmers protest Kisan Sangharsh Samiti
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें