सूर्या-बॉबी की kanguva होगी साल की सबसे बड़ी फिल्म!
बॉबी देओल, सूर्या और दिशा पाटनी स्टारर पैन इंडिया फिल्म कंगुवा का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
इस फिल्म में दो टाइमलाइन हैं, जिसमें एक प्रिजेंट की और दूसरी सदियों पुरानी है। दोनों ही टाइमलाइन में सूर्या का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है।
बॉबी देओल को सदियों पुराने समय
के लुक में दिखाया गया है। वह काफी वायलेंट नजर आ रहे हैं।
ट्रेलर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये एक रीवेंज स्टोरी है। इसकी शूटिंग 7 देशों में की गई है।
'कंगुवा' इस साल की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म है। फिल्म का बजट 350 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है।