Gangster Aman Sahu: रायपुर में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। अमन साहू की 5 दिनों की पुलिस रिमांड ख़त्म हो रही है। पुलिस अब एक बार फिर से उसकी रिमांड लेने की तैयारी में है।
अमन साहू पर तेलीबांधा इलाके में एक कारोबारी के दफ्तर के बाहर (Gangster Aman Sahu) फायरिंग करवाने का आरोप है। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
लेकिन अब इस मामले में अमन साहू को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। तेलीबांधा गोलीकांड मामले में अमन साहू की फिर से गिरफ्तारी होगी और उससे इस मामले में पूछताछ की जाएगी।
रायपुर: गैंगस्टर अमन साहू को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश, 5 दिन की पुलिस रिमांड हो रही है खत्म#raipur #amansahu #Gangster #court #ChhattisgarhNews #CGNews pic.twitter.com/MZA4MMWo3e
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 19, 2024
अमन के खिलाफ झारखंड में भी कई मामले दर्ज
अमन के खिलाफ झारखंड (Gangster Aman Sahu) में कई मामले दर्ज हैं और हर दूसरे-तीसरे दिन विभिन्न कोर्ट में उसकी वर्चुअल सुनवाई होती है। उसे हार्डकोर अपराधी माना जाता है, जिसके चलते गिरिडीह जेल प्रशासन उसकी पेशी और सुरक्षा का हवाला देकर प्रोटेक्शन वारंट में भेजने से बचता रहा था।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस विभाग में तबादले: बदले गए तीन जिलों के अधिकारी, मंत्रालय ने जारी किया आदेश, देखें सूची
गैंगस्टर का लॉरेंस विश्नोई कनेक्शन
बताया जा रहा है कि गैंगस्टर (Gangster Aman Sahu) लॉरेंस विश्नोई से अमन साहू गैंग का कनेक्शन भी है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में करोबारी के यहां फायरिंग व अन्य रंगदारी के मामले को लॉरेंस विश्नोई की गैंग से जोड़कर भी देखा जा रहा था। पुलिस छत्तीसगढ़ में दर्ज दो केस के संबंध में पूछताछ के लिए लेकर आई है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि पुलिस के द्वारा नहीं की गई है।
कौन है अमन साहू ?
के एक छोटे से गांव मतबे का रहने वाला अमन साहू बड़ा गैंगस्टर है। झारखंड में ही उसके ऊपर करीब 100 केस दर्ज हैं। बड़ी बात ये है कि अमन कभी हार्डकोर माओवादी भी रहा है।
करीब ढाई साल पहले अमन साहू गंग के लोगों ने कोरबा में (Raipur Crime Branch) बरबरीक़ ग्रुप पर फायरिंग की थी। अमन साहू ने शहर के शंकर नगर इलाके में कंपनी के पार्टनर के घर बहार गोली चला कर धमकी दी थी।
इतना ही नहीं आरोपी ने पार्टनर को धमकी देने के लिए अपने कुछ शूटर रायपुर भेजे थे। उसकी हिट लिस्ट में शहर के कई बड़े कारोबारियों के नाम होने का भी दावा किया जाता है।