Advertisment

गैंगस्‍टर अमन साहू: झारखंड जेल से गैंगस्‍टर को देर रात लाया रायपुर, छत्‍तीसगढ़-झारखंड में आरोपी पर दर्ज हैं कुल 90 केस

Gangster Aman Sahu: झारखंड जेल से गैंगस्‍टर को देर रात लाया रायपुर, छत्‍तीसगढ़ में आरोपी पर दर्ज हैं 90 केस

author-image
Sanjeet Kumar
Gangster Aman Sahu

Gangster Aman Sahu

Gangster Aman Sahu: झारखंड के सरायकेला जेल में बंद गैंगस्‍टर अमन साहू को रायपुर लाया गया है। झारखंड आर छत्‍तीसगढ़ के 30 जवानों की कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्‍टर को लेकर पुलिस ने राजधानी में एंट्री ली है। अमन साहू पर छत्‍तीसगढ़ में दो केस दर्ज हैं। साथ ही झारखंड में 88 केस दर्ज हैं। छत्‍तीसगढ़ में रंगदारी, धमकाने के मामले हैं, इसके अलावा अन्‍य केस झारखंड में दर्ज किए गए हैं।

Advertisment

छत्‍तीसगढ़ पुलिस गैंगस्‍टर (Gangster Aman Sahu) को प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लेकर आई है। इस बीच रायपुर क्राइम ब्रांच ऑफिस में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अमन साहू पर तेलीबांधा में शूटआउट करवाने का आरोप भी है। जहां कारोबारी के ऑफिस के बाहर फायरिंग की थी। बता दें कि इस गैंग की महिला सदस्य समेत 12 लोग अभी जेल में हैं बंद है।

रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम लेने गई थी

रायपुर क्राइम ब्रांच (Raipur Crime Branch) की एक 10 सदस्यीय टीम झारखंड गई थी। यह टीम पूरे हथियारों से लैस होकर गई थी। वापस लौटते समय झारखंड (Gangster Aman Sahu) पुलिस की मदद लेकर संयुक्‍त टीम कड़ी सुरक्षा के बीच रायपुर गैंगस्‍टर को लेकर आई है।

झारखंड जेल में बंद है गैंगस्‍टर

झारखंड के गिरिडीह जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर (Gangster Aman Sahu) अमन साहू को प्रोटेक्शन वारंट के तहत रायपुर लाया गया है। अमन साहू पर कई कारोबारियों से वसूली करने और तीन महीने पहले रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक कारोबारी के दफ्तर के बाहर फायरिंग करने जैसे गंभीर आरोप हैं। इस वजह से पुलिस उसे रायपुर लाकर आगे की जांच करेगी।

Advertisment

AK-47 से लैस जवानों के साथ लाया

जानकारी के अनुसार, रायपुर क्राइम ब्रांच (Gangster Aman Sahu) की एक 10 सदस्यीय टीम, जो कि हथियारों से लैस है, झारखंड से रायपुर आई है। अमन साहू को लाने के लिए सुरक्षात्मक दृष्टि से अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है। रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम और झारखंड पुलिस के 30 अधिकारी, AK-47 से लैस जवानों के साथ अमन को सुरक्षित रायपुर लेकर आए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: 14 October 2024 ka Panchang: सोमवार को क्या है सूर्योदय-सूर्यास्त का समय, पढ़ें आज का पंचांग

कई कोशिशों के बाद लाया रायपुर

यह पहली बार है जब किसी अपराधी को इतनी कड़ी सुरक्षा (Gangster Aman Sahu) के साथ दूसरे राज्य से रायपुर लाया गया है। उल्लेखनीय है कि अमन साहू को प्रोटेक्शन वारंट पर लाने के लिए स्थानीय पुलिस ने कोर्ट से पांच से छह बार प्रोटेक्शन हासिल किया, लेकिन अब तक उसे रायपुर नहीं लाया जा सका था। अब कोर्ट ने अमन साहू और उसके दो गुर्गों, विक्रम सिंह और आकाश राय उर्फ मोनू के खिलाफ प्रोटेक्शन वारंट जारी किया है। तीनों अभी गिरिडीह जेल में बंद हैं।

Advertisment

अमन के खिलाफ झारखंड में भी कई मामले दर्ज

अमन के खिलाफ झारखंड (Gangster Aman Sahu) में कई मामले दर्ज हैं और हर दूसरे-तीसरे दिन विभिन्न कोर्ट में उसकी वर्चुअल सुनवाई होती है। उसे हार्डकोर अपराधी माना जाता है, जिसके चलते गिरिडीह जेल प्रशासन उसकी पेशी और सुरक्षा का हवाला देकर प्रोटेक्शन वारंट में भेजने से बचता रहा था।

गैंगस्‍टर का लॉरेंस विश्‍नोई कनेक्‍शन

बताया जा रहा है कि गैंगस्‍टर (Gangster Aman Sahu) लॉरेंस विश्‍नोई से अमन साहू गैंग का कनेक्‍शन भी है। ऐसे में छत्‍तीसगढ़ में करोबारी के यहां फायरिंग व अन्‍य रंगदारी के मामले को लॉरेंस विश्‍नोई की गैंग से जोड़कर भी देखा जा रहा था। पुलिस छत्‍तीसगढ़ में दर्ज दो केस के संबंध में पूछताछ के लिए लेकर आई है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि पुलिस के द्वारा नहीं की गई है।

कोर्ट से रिमांड मांगेगी पुलिस

गैंगस्‍टर को फिलहाल रायपुर क्राइम ब्रांच (Gangster Aman Sahu) ऑफिस में रखा है। अमन साहू को क्राइम ब्रांच आज कोर्ट में पेश करेगी। जहां से कोर्ट से रिमांड की मांग की जाएगी। इसके बाद आरोपी अमन साहू से रायपुर में हुई गोलीबारी के मामले में पूछताछ करेगी।

Advertisment

बता दें कि गैंगस्टर अमन साहू पर 13 जुलाई को राजधानी के तेलीबांधा में कारोबारी के ऑफिस के बाहर फायरिंग करवाने का आरोप लगा है। इस मामले में अब तक गैंग की एक महिला समेत 12 आरोपी जेल में बंद हैं।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सांप के डसने से 10 साल की बच्ची की मौत: अपने परिवार के साथ जमीन पर सो रही थी नंदिनी, सांप ने उंगली पर डसा 

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Govt cg police jharkhand police Gangster Aman Sahu Arrested
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें