/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/School-Closed-scaled-1.jpg)
School Closed : प्रदेश से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 6 फरवरी से ताला लगने जा रहा है। दरसअल, 6 फरवरी से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने हड़ताल पर जाने का मन बनाया है। इसके लिए फेडरेशन द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है। जानकारी के अनुसार फेडरेशन के शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से जिले के करीब 741 प्राथमिक शालाओं में ताले लग जाएंगे। बता दें ​की फेडरेशन द्वारा हड़ताल पर जाने से पहले पत्रों के माध्यम से एसडीएम, तहसीलदार, जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लाक शिक्षा अधिकारी और पुलिस को इसकी सूचना भी दे दी हैं।
आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन बीते 4 सालों से वेतन वृद्धि की लड़ाई लड़ता आ रहा है। सड़क की लड़ाई से लेकिन विभाग के अधिकारियों और शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री से चर्चा तक की जा चुकी है। सीएम बघेल ने मुलाकात के दौरान निर्देश पर 16 सितंबर 2021 को एक कमेटी 3 महीने के लिए बनाई गई थी। जिसका निर्णय आज तक नहीं आया हैं। जिसके कारण समस्त शिक्षक संवर्ग में नाराजगी व्याप्त हैं। इसी नाराजगी के चलते जिले के समस्त सहायक शिक्षक, प्राथमिक प्रधान पाठक 6 फरवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें