Advertisment

छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए अच्छी खबर: इनका बस का सफर फ्री, जानें किन्हें देना होगा आधा किराया

Chhattisgarh Free Bus News: छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए अच्छी खबर, इनका बस का सफर फ्री, जानें किन्हें देना होगा आधा किराया

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh Free Bus News

Chhattisgarh Free Bus News: छत्तीसगढ़ में बस से सफर करने वाले कुछ विशेष लोगों के लिए सरकार ने नई व्यवस्था लागू की है। इसमें बुजुर्गों से लेकर दृष्टिहीन, दिव्यांग और HIV पीड़ितों को अब किराया देने की जरूर नहीं होगी यानी ये लोग फ्री में बस में सफर कर सकेंगे।
इसके साथ ही नक्सल प्रभावित लोग आधे किराए में कर सकेंगे यात्रा।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को फ्री बस सेवा की सुविधा मिलेगी। वहीं दृष्टिहीन और दोनों पैरों से दिव्यांग लोग बिना किराये के बस यात्रा कर सकेंगे।

नक्सलवाद प्रभावित प्रमाण पत्र से ही कर सकेंगे फ्री सफर

नक्सलवाद से प्रभावित व्यक्ति का प्रमाण पत्र रखने वाले व्यक्ति को यात्री बस में आधे किराये पर सफर करने की सुविधा मिलेगी। बिना
बिना प्रमाण पत्र ये सुविधा नक्सलवाद से प्रभावितों को नहीं दी (Chhattisgarh Free Bus News) जाएगी।

349 यात्री वाहनों कार्यवाही की

परिवहन विभाग की ओर से निर्देश दिया गया है कि बस संचालक बसों में किराया की सूची चस्पा करें। जिससे यात्रियों को इसकी सही जानकारी मिल सके। बावजूद इसके यात्री वाहनों की जांच में पाया गया कि यात्रियों से निर्धारित किराये से ज्यादा राशि वसूल की गई। इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने 349 यात्री बसों पर चालानी कार्यवाही की। साथ ही 4,47,800 रुपए जुर्माना वसूला (Chhattisgarh Free Bus News) गया।

Advertisment

ये भी पढ़ें: बिलासपुर के रतनपुर चर्च का उद्घाटन विवाद: विधायक सुशांत शुक्ला ने दी चेतावनी, कहा-जरूरत पड़ी तो बुलडोजर मॉडल होगा लागू

अवैध वसूली पर तुरंत कार्यवाही की जाए

शासन ने यह भी विभाग के अफसरों को आदेश दिए हैं कि यदि बस यात्री अवैध वसूली या अधिक किराया दर की शिकायत करें तो उस पर तत्काल संज्ञान लिया जाए और ऐसे यात्री वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की (Chhattisgarh Free Bus News) जाए।

ये भी पढ़ें: भिलाई में बदमाश का एनकाउंटर: क्राइम ब्रांच टीम ने मुठभेड़ में अमित जोश को किया ढेर, 4 महीने पहले 3 लोगों को मारी थी गोली

Advertisment
free bus service Chhattisgarh Free Bus News New system in Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें