Chhattisgarh Free Bus News: छत्तीसगढ़ में बस से सफर करने वाले कुछ विशेष लोगों के लिए सरकार ने नई व्यवस्था लागू की है। इसमें बुजुर्गों से लेकर दृष्टिहीन, दिव्यांग और HIV पीड़ितों को अब किराया देने की जरूर नहीं होगी यानी ये लोग फ्री में बस में सफर कर सकेंगे।
इसके साथ ही नक्सल प्रभावित लोग आधे किराए में कर सकेंगे यात्रा।
जानकारी के मुताबिक 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को फ्री बस सेवा की सुविधा मिलेगी। वहीं दृष्टिहीन और दोनों पैरों से दिव्यांग लोग बिना किराये के बस यात्रा कर सकेंगे।
नक्सलवाद प्रभावित प्रमाण पत्र से ही कर सकेंगे फ्री सफर
नक्सलवाद से प्रभावित व्यक्ति का प्रमाण पत्र रखने वाले व्यक्ति को यात्री बस में आधे किराये पर सफर करने की सुविधा मिलेगी। बिना
बिना प्रमाण पत्र ये सुविधा नक्सलवाद से प्रभावितों को नहीं दी (Chhattisgarh Free Bus News) जाएगी।
349 यात्री वाहनों कार्यवाही की
परिवहन विभाग की ओर से निर्देश दिया गया है कि बस संचालक बसों में किराया की सूची चस्पा करें। जिससे यात्रियों को इसकी सही जानकारी मिल सके। बावजूद इसके यात्री वाहनों की जांच में पाया गया कि यात्रियों से निर्धारित किराये से ज्यादा राशि वसूल की गई। इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने 349 यात्री बसों पर चालानी कार्यवाही की। साथ ही 4,47,800 रुपए जुर्माना वसूला (Chhattisgarh Free Bus News) गया।
अवैध वसूली पर तुरंत कार्यवाही की जाए
शासन ने यह भी विभाग के अफसरों को आदेश दिए हैं कि यदि बस यात्री अवैध वसूली या अधिक किराया दर की शिकायत करें तो उस पर तत्काल संज्ञान लिया जाए और ऐसे यात्री वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की (Chhattisgarh Free Bus News) जाए।