Advertisment

छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग के चौथे राउंड में इन 3 टीमों की जीत: दो मैच ड्रॉ पर खत्म, जानें कौन-कौन सी टीमें विजेता?

Chhattisgarh Football Champions League:  छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग के चौथे राउंड में इन टीमों की जीत, दो मैच ड्रॉ पर खत्म, जानें कौन-कौन सी टीमें विजेता?

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh News

Chhattisgarh Football Champions League: स्वामी विवेकानंद स्टेडियम (Swami Vivekanand Stadium) में चल रही छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग (Chhattisgarh Football Champions League) के चौथे राउंड में दर्शकों को रोमांचक रात्रिकालीन मुकाबले देखने को मिले। इस दौरान पांच मैच खेले गए जिनमें तीन टीमों सराफत लायंस (Sarafat Lions), जेएसएफ क्लब (JSF Club) और मैट्स पैंथर्स (MATS Panthers) ने शानदार जीत दर्ज की, जबकि दो मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए।

Advertisment

राज्यपाल रमेन डेका (Governor Ramen Deka) ने इस आयोजन की सफलता पर खुशी जताई और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

सराफत लायंस की जोरदार शुरुआत

दिन के पहले मैच में सराफत लायंस (Sarafat Lions) ने बोर्नियो कैपिटल एफसी (Borneo Capital FC) को 3-1 से हराया। टीम के शिवम साहू (Shivam Sahu) ने 8वें मिनट में पहला गोल दागा, जिसके बाद प्रणय ध्रुव (Pranay Dhruv) ने 12वें मिनट और राजेश कुमार (Rajesh Kumar) ने 33वें मिनट में गोल कर बढ़त मजबूत की।

बोर्नियो की ओर से शिवेश द्विवेदी (Shivesh Dwivedi) ने 44वें मिनट में एक गोल किया, लेकिन वह टीम को हार से नहीं बचा सके।

Advertisment

मैट्स पैंथर्स की हैट्रिक से जीत

दूसरे मुकाबले में मैट्स पैंथर्स (MATS Panthers) ने शानदार खेल दिखाया और ब्रहमविद एफसी (Brahmavid FC) को 3-2 से हराया। टीम के नितेश (Nitesh) ने लगातार तीन गोल (4वें, 11वें और 39वें मिनट) कर हैट्रिक पूरी की।

वहीं ब्रहमविद एफसी के भोले (Bhola) और अरुण कुमार (Arun Kumar) ने एक-एक गोल दागे, पर टीम जीत हासिल नहीं कर सकी।

जेएसएफ क्लब की शानदार बढ़त

तीसरे मैच में जेएसएफ क्लब (JSF Club) ने इन्फिनिटी टाइगर्स (Infinity Tigers) को 4-1 से शिकस्त दी। मॉरिस दास (Morris Das) ने 12वें और 23वें मिनट में गोल किए, निरंजन (Niranjan) ने 18वें मिनट में बढ़त दिलाई और अरशद हुसैन (Arshad Hussain) ने 48वें मिनट में चौथा गोल कर जीत पक्की की। इन्फिनिटी की ओर से एम. संदीप (M. Sandeep) ने एकमात्र गोल किया।

Advertisment

दो मैच रोमांचक ड्रॉ पर समाप्त

चौथे मुकाबले में नरेश चैलेंजर्स (Naresh Challengers) और विला एफसी (Villa FC) के बीच खेल 1-1 से ड्रॉ पर खत्म हुआ। नरेश चैलेंजर्स के अजय (Ajay) ने 9वें मिनट में गोल किया, वहीं विला एफसी के उदय (Uday) ने 34वें मिनट में स्कोर बराबर किया।

पांचवां और आखिरी मुकाबला एस.एस. ब्लास्टर्स (SS Blasters) और फिल्स फाइटर्स बिलासपुर (Phils Fighters Bilaspur) के बीच खेला गया, जो गोलरहित (0-0) ड्रॉ रहा। दोनों टीमों ने जीत के लिए खूब प्रयास किया लेकिन कोई भी गोल नहीं कर सकी।

राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

राज्यपाल रमेन डेका ने लीग के आयोजकों, कोच और खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की यह फुटबॉल लीग युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करेगी और राज्य में खेल संस्कृति को नई दिशा देगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Raipur Murder : छत्तीसगढ़ में जादू-टोना के शक में युवक की बेरहमी से हत्या, रायपुर के छछानपैरी गांव में सनसनी, आरोपी फरार

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें