Advertisment

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात: बिलासपुर, बालोद, कवर्धा समेत कई जिले डूबे, सरगुजा में डैम के सभी गेट खुले

Chhattisgarh Rain Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, बिलासपुर, बालोद, कवर्धा समेत कई जिले डूबे, सरगुजा में डैम के सभी गेट खुले

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh Rain Update

Chhattisgarh Rain Update: छत्तीसगढ़ में मानसून के सक्रिय होने से बीते कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे बिलासपुर, बालोद, सरगुजा, कवर्धा और बलौदाबाजार जैसे जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नदी-नाले उफान पर हैं और कई इलाकों में पानी घरों और दफ्तरों में घुस गया है। जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है और हादसों की खबरें सामने आ रही हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: रायपुर के होटल में युवती का ड्रग्स लेते वीडियो हुआ वायरल: कांग्रेस-भाजपा आ गए आमने-सामने, एक दूसरे पर लगाने लगे ये आरोप

बिलासपुर में करंट लगने से प्रोफेसर की मौत

publive-image

बिलासपुर के स्वर्णजयंती नगर (Swarn Jayanti Nagar, Bilaspur) में भारी बारिश के चलते एक रिटायर्ड प्रोफेसर की मौत हो गई। उनके घर में पानी घुसने से इन्वर्टर का प्लग निकालते वक्त उन्हें करंट लग गया। वहीं यदुनंदन नगर (Yadunandan Nagar) और सीपत थाना क्षेत्र में कई कॉलोनियों में पानी भर गया है। हरेली के दिन एक कार नाले के तेज बहाव में बह गई, जिसमें 9 लोग सवार थे। आठ लोग तो तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन एक तीन साल का बच्चा बह गया।

बालोद में युवक बहा, SDRF ने शुरू की तलाश

Three Youths Jumped Into The River After Seeing The Police Two Are Safe And  One Is Missing - Amar Ujala Hindi News Live - बालोद:पुलिस को देख नदी में  कूदे तीन युवक,

बालोद (Balod) जिले के गुंडरदेही (Gunderdehi) थाना क्षेत्र में तांदुला नदी (Tandula River) में एक युवक बह गया। युवक का नाम दुर्गेश सोनकर (Durgesh Sonkar) है जो गुंडरदेही का ही रहने वाला है। बताया जा रहा है कि पुलिस की जुआ रेड के दौरान तीन लोग नदी में कूदे थे, जिनमें से दो तो बाहर निकल आए लेकिन एक लापता हो गया। SDRF और गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में जुटी है।

Advertisment

सरगुजा के घुनघुट्टा डैम के सभी गेट पहली बार खोले गए

publive-image

अंबिकापुर (Ambikapur) के सरगुजा (Sarguja) जिले में घुनघुट्टा डैम (Ghungutta Dam) ओवरफ्लो की स्थिति में पहुंच गया है। जलस्तर बढ़ने के कारण डैम के सभी आठ गेट 13 साल में पहली बार खोले गए। यहां से 509 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। मैनपाट इलाके में मछली नदी (Machhli River) में बाढ़ से पुल संपर्क मार्ग टूट गया है जिससे यातायात पूरी तरह बंद हो गया है।

कवर्धा में जान जोखिम में डाल रहे पर्यटक

कवर्धा (Kawardha) जिले के भोरमदेव (Bhoramdeo) क्षेत्र में पर्यटक नदी में उफान के बावजूद जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। छपरी गांव के पास पुल पर दो फीट ऊपर तक पानी बह रहा है। प्रशासन की कोई व्यवस्था मौके पर नहीं दिख रही है।

publive-image

बलौदाबाजार के दफ्तरों में घुसा पानी, निकासी व्यवस्था फेल

बलौदाबाजार (Balodabazar) जिले में हुई झमाझम बारिश के चलते तहसील और जनपद कार्यालयों में पानी भर गया है। नगर पालिका की जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है। लोगों का कहना है कि निकासी की योजना सिर्फ कागजों तक सीमित है।

Advertisment

अगले दो दिन भी भारी बारिश का अलर्ट

बीते 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में औसतन 35 मिमी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन नॉर्थ और साउथ छत्तीसगढ़ में भारी बारिश (Heavy Rainfall) का अलर्ट जारी किया है। वहीं दुर्ग (Durg) का तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस सबसे अधिक और न्यूनतम 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से अगला VP बनाने की मांग: रमेश बैस का नाम आया सामने, प्रदेश को लंबे समय से नहीं मिला केंद्र में प्रतिनिधित्व

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें