Advertisment

छत्तीसगढ़ की पहली वेब सीरीज: CGPSC की तैयारी कर रहे युवाओं को लेकर तैयार हो रही स्‍टोरी, सरकारी अफसर की शूटिंग शुरू

CG First Web Series: छत्तीसगढ़ की पहली वेब सीरीज, सरकारी अफसर हो रही शूट, बॉलीवुड में विकल्‍प के रूप में जब से ओटीटी प्‍लेटफॉर्म आया है। तब से दर्शकों का मूवमेंट भी बदला है। ओटीटी के आने से रीजनल कंटेंट की गुंजाइश बढ़ गई है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG First Web Series

CG First Web Series

रिपोर्ट: दामिनी बंजारे, रायपुर

CG First Web Series: बॉलीवुड में विकल्‍प के रूप में जब से ओटीटी प्‍लेटफॉर्म (CG First Web Series) आया है। तब से दर्शकों का मूवमेंट भी बदला है। ओटीटी के आने से रीजनल कंटेंट की गुंजाइश बढ़ गई है। अब छोटे शहरों में भी वेबसीरीज शूट होने लगी हैं। इन वेबसीरीज में स्थानीय चेहरों को भी लिया जाने लगा है। लिहाजा अभिनय में स्कोप बढ़ रहा है।

Advertisment

बता दें छत्तीसगढ़ में वैसे तो कई फिल्में (CG First Web Series) बनती हैं, लेकिन एक नया प्रयोग युवाओं के द्वारा किया जा रहा है। बता दें कि पहली छत्तीसगढ़ी वेब सीरीज बनने जा रही है। "सरकारी अफ़सर" मंजिल नहीं शुरुआत हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ के कई बड़े कलाकार इस पर नजर आएंगे।

Chhattisgarh First Web Series

नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा

छत्‍तीसगढ़ी वेब सीरीज (CG First Web Series) में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा देने वाली स्टोरी हो सकती है। बता दें कि सरकारी अफसर के नाम से यह वेब सीरीज CGPSC की तैयारी पर बनाई जा रही है। इस वेब सीरीज में युवाओं के संघर्ष समेत अन्‍य कहानियां भी दिखाई जाएंगी।

CG First Web Series

सीजीपीएससी की वेब सीरीज में सबसे ज्‍यादा चर्चा

इस वेब सीरीज (CG First Web Series) में खास बात यह है कि इसमें परिवार के संघर्ष व तैयारी के दौरान आप बीती को बताई जाएगी। साथी रोमांस का भी कलेवर इस सीरीज में दिखाया जाएगा। प्रदेश में CGPSC एक ऐसा विषय है जो कि बीते दिनों परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार की वजह से काफी चर्चा का विषय रहा है और ऐसे में इस तैयारी पर आधारित पहली वेब सीरीज आने जा रही है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CGPSC Recruitment 2025: सहायक संचालक उद्योग भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, इस दिन तक भर सकेंगे फॉर्म

ये कलाकार रहेंगे वेब सीरीज का हिस्‍सा

इस वेब सीरीज में फुफु के नाम से प्रसिद्ध कलाकार अनिल सिन्हा, फेमस कॉमेडियन अमन सागर, वैष्णवी जैन नजर आएंगी।

इस वेब सीरीज में हैं निर्देशक

सरकारी अफसर वेब सीरीज में जो कलाकार नजर आने वाले हैं, उनमें एक और फेमस नाम शामिल है साईं भरत का। साईं भरत जिन्होनें मुंबई में अब तक 25 से ज्यादा वेब सीरीज में काम किया है। वह इस वेब सीरीज में निर्देशक के रूप में काम कर रहे हैं। साईं भरत इस पांच पार्ट वाली वेब सीरीज में भी अन्य हिंदी वेब सीरीज की तरह ही कुछ नया कलेवर देने वाले हैं।

Advertisment

छत्‍तीसगढ़ की पहली वेब सीरीज

छत्‍तीसगढ़ी में बन रही वेब सीरीज में सरकारी अफसर (CG First Web Series) में स्‍थानीय कलाकारों को मौका दिया गया है। प्रदेश में इसकी शूटिंग भी शुरु हो चुकी है। यह सीरीज पांच पार्ट में बनने जा रही है। इसमें युवाओं के तैयारी के संघर्ष, घोटाले, सरकार की भूमिका समेत कई ऐसे अनछुए पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। यह वेब सीरीज छत्‍तीसगढ़ के लिए अहम मानी जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में दो तरह का मौसम: बस्‍तर-सरगुजा संभाग में आज तेज आंधी के साथ बारिश, राजनांदगांव में 42 के पार तापमान

OTT Platform Chhattisgarh Web Series Government Officer Web Series CGPSC Preparation Web Series Chhattisgarhi Web Series 2025 Government Officer CGPSC Anil Sinha Web Series Chhattisgarh's First Web Series CGPSC Motivational Story Web Series on Government Jobs Chhattisgarhi Artist Web Series
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें