Advertisment

छत्तीसगढ़ में बनी पहली राष्ट्रीय राजमार्ग सुरंग: रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर को देगी रफ्तार, रिकॉर्ड समय में हुआ निर्माण

CG Raipur Visakhapatnam Highway Tunnel: छत्तीसगढ़ में बनी पहली राष्ट्रीय राजमार्ग सुरंग, रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर को देगी रफ्तार, रिकॉर्ड समय में हुआ निर्माण

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh News

CG Raipur Visakhapatnam Highway Tunnel: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने मात्र 12 महीनों में राज्य की पहली राष्ट्रीय राजमार्ग सुरंग (National Highway Tunnel) का निर्माण कर लिया है। यह टनल रायपुर–विशाखापट्टनम आर्थिक गलियारे (Raipur–Visakhapatnam Economic Corridor) का हिस्सा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: कोरबा कलेक्टर पर जल्द हो सकती है कार्रवाई: सीएम साय ने पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर को फोन कर दिया आश्वासन

2.79 किलोमीटर लंबी टनल से यात्रा समय में भारी कमी की उम्मीद

[caption id="" align="alignnone" width="744"]publive-image अभनपुर परियोजना इकाई द्वारा निर्मित की गई है यह टनल[/caption]

2.79 किलोमीटर लंबी यह लेफ्ट हैंड साइड (Left-Hand Side) टनल, अभनपुर परियोजना इकाई (Abhanpur Project Implementation Unit) द्वारा निर्मित की गई है। यह ट्विन ट्यूब टनल (Twin Tube Tunnel) होने के कारण आने वाले समय में यह यात्रा को और भी अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएगी।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1024"]publive-image कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी यह टनल[/caption]

विशेषज्ञों का मानना है कि इस टनल के शुरू होने से रायपुर से विशाखापट्टनम (Raipur to Visakhapatnam) की दूरी और समय दोनों में उल्लेखनीय कमी आएगी। यह छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश (Chhattisgarh, Odisha, Andhra Pradesh) को सीधे जोड़ने वाला एक अहम इंफ्रास्ट्रक्चर लिंक बन जाएगा।

समृद्ध छत्तीसगढ़ की दिशा में मील का पत्थर- मुख्यमंत्री

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय[/caption]

Advertisment

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे प्रदेश के सामाजिक और आर्थिक विकास (Socio-Economic Growth) की नई शुरुआत बताया। उन्होंने कहा, “यह टनल न केवल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी, बल्कि पर्यटन (Tourism), औद्योगिक विकास (Industrial Growth) और रोज़गार के अवसरों (Employment Opportunities) को भी बढ़ावा देगी।”

प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री को दिया धन्यवाद

सीएम साय ने इस कामयाबी पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह टनल, विकसित भारत (Viksit Bharat) के विजन की दिशा में एक अहम कदम है।

भविष्य की पीढ़ियों को मिलेगा फायदा

इस टनल से न केवल वर्तमान पीढ़ी को लाभ मिलेगा, बल्कि आने वाले वर्षों में यह देश की गति, प्रगति और स्थायित्व (Sustainability) की दृष्टि से एक बड़ी देन साबित होगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG News: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भूपेश बघेल को दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए सीनियर ऑब्जर्वर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें