Advertisment

छत्तीसगढ़ में बनेगी फिल्म सिटी: बॉलीवुड फिल्मों की होगी शूटिंग, केंद्र से 147 करोड़ मंजूर, CM साय का ऐलान

Chhattisgarh Film city built: छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी बनाने के लिए केंद्र से 147 करोड़ मंजूर, फिल्मों की होगी शूटिंग, सीएम साय ने कहा-चित्रोत्पला नाम से फिल्म सिटी बनेगी

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh Film city built

Chhattisgarh Film city built: छत्तीसगढ़ में चित्रोत्पला नाम से फिल्म सिटी बनाई जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार से 147.66 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। इसकी जानकारी सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग के कार्यक्रम में गुरुवार को दी। इसी के साथ सीएम ने कहा कि बीज उत्पादन और वितरण पर अनुदान की राशि को 1000 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

Advertisment

लंबे वक्त से छत्तीसगढ़ राज्य को फिल्म सिटी बनाने के लिए फंड का इंतजार था। इसी के तहत केंद्र सरकार ने पर्यटन विकास के लिए 147.66 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। माना जा रहा है इससे फिल्म सिटी तैयार करने का रास्ता साफ हो चुका है।

बीज उत्पादकों का मानदेय बढ़ाया

सीएम साय ने तिलहन फसलों के किसानों के लिए बड़ा फैसला किया है, इसके तहत बीज उत्पादन और वितरण पर अनुदान की राशि बढ़ा दिया गया है। वर्तमान में इसके लिए किसानों को 1000 रुपए प्रति क्विंटल मिलते हैं, अब ये अनुदान अब 1500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों को मिलेगा।

सीएम ने कहा- पर्यटन विकास के लिए बड़ी सौगात

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल (Chhattisgarh Tourism Board) को केंद्र सरकार से स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2024-25 के तहत फंड मिले हैं। राज्य के दो अहम पर्यटन प्रोजेक्ट के लिए 147.66 करोड़ रुपए की राशि केंद्र से मंजूर हुई है। अब 95.79 करोड़ रुपए की लागत से माना-तूता में चित्रोत्पला फिल्म सिटी बनेगी। 51.87 करोड़ रुपए की लागत से माना तूता जनजातीय और सांस्कृतिक कन्वेंशन सेंटर बनेगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: रायपुर में तहसीलदार-नायब तहसीलदारों के ट्रांसफर: तहसीलदार विनोद साहू मंदिर हसौद भेजे गए, रोशन रायपुर के नए नायब तहसीलदार

सरकार ने केंद्र को 300 करोड़ के प्रस्ताव भेजे थे

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड (Chhattisgarh Film city built) ने केंद्र सरकार को रायपुर में फिल्म सिटी, कन्वेंशन सेंटर, वेलनेस रिसॉर्ट और नेचर सिटी के लिए करीब 300 करोड़ रुपए के प्रस्ताव केंद्र को भेजे थे। इसी में से केंद्र सरकार ने 147.66 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। सीएम साय ने कहा गया है कि पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के इस ठोस कदम से छत्तीसगढ़ को पर्यटन के क्षेत्र में विकास के लिए बड़ी सौगात मिली है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ पीएससी 2023 रिजल्ट घोषित: टॉप 3 में 2 लड़कियां, रविशंकर शुक्ला का पहला स्थान, 242 पदों के लिए हुई थी परीक्षा

Advertisment

CG news CM Vishnudev Say Chhattisgarh Film city built center approve Rs 147 crore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें