Advertisment

छत्तीसगढ़ फिल्म-टेलीविजन बोर्ड का गठन: समिति में 10 सदस्‍यों की नियुक्ति, प्रदेश में फिल्‍म सिटी बनाने सहमति जल्‍द

CG Film-Television Board: छत्तीसगढ़ फिल्म-टेलीविजन बोर्ड का गठन, समिति में 10 सदस्‍यों की नियुक्ति, फिल्‍म सिटी और अकादमी बनाने देंगे सुझाव

author-image
Sanjeet Kumar
CG Film-Television Board

CG Film-Television Board

CG Film-Television Board: छत्‍तीसगढ़ में अब फिल्‍म, नाटक, वेब सीरीज समेत अन्‍य का विस्‍तार जल्‍द होने वाला है। छत्‍तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के कलाकारों को मंच देने के लिए छत्तीसगढ़ फिल्म एवं टेलीविजन बोर्ड का गठन किया है। सरकार ने छत्तीसगढ़ (CG Film-Television Board) फिल्म नीति 2021 के तहत बोर्ड का गठन किया है। इसमें 10 सदस्‍यों की नियुक्ति की गई है। इन सदस्‍यों में छत्‍तीसगढ़ी फिल्‍म डायरेक्‍टर राजेश अवस्‍थी, सतीश जैन, मनोज वर्मा को सदस्‍य नियुक्ति किया है। इसको लेकर राज्‍य सकरार ने आदेश जारी कर दिया है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1850831199087759599

बता दें कि राज्य सरकार ने फिल्म विकास निगम अध्यक्ष की घोषणा (CG Film-Television Board) करने से पहले एक एडवाइजरी कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में बीजेपी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक, फिल्म अभिनेता एवं छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष राजेश अवस्थी समेत 9 लोगों को मेंबर बनाया गया है।

फिल्‍म सिटी को जल्‍द मंजूरी के आसार

Chhattisgarh Film and Television Board formed

संस्कृति विभाग संचालक एवं पर्यटन एमडी विवेक आचार्य केंद्र (CG Film-Television Board) सरकार ने सरकार को फिल्म सिटी एवं नया रायपुर के लिए विभिन्न योजनाओं को लेकर प्रस्ताव दिया है। इस पर भी जल्द मंजूरी मिलने के आसार हैं। बता दें कि डॉ. रमन सिंह के तृतीय कार्यकाल में राजेश अवस्थी को फिल्म विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया था। जबकि भूपेश बघेल की सरकार में इस पद पर कोई नियुक्ति नहीं की गई थी। इसी के चलते फिल्म निर्माता बोर्ड के गठन की मांग कर रहे थे।

कमेटी सरकार को देगी रिपोर्ट

विष्णु देव साय सरकार (CG Film-Television Board) ने नई नीति निर्धारण करने के लिए राजेश अवस्थी समेत 9 सदस्यों को इस बोर्ड में नियुक्‍त किया है। यह समिति फिल्म इंडस्ट्री के विकास को लेकर अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी। इसमें फिल्‍म सिटी निर्माण समेत अन्‍य सुझाव सरकार फिल्म नीति में लागू कर फिल्म विकास निगम के कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करेगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: एसआई भर्ती 2018: छह साल सब इंस्‍पेक्‍टर भर्ती का आया रिजल्‍ट, जल्‍द जारी होंगे कैंडिडेट को नियुक्ति पत्र, देखें लिस्‍ट

अनुभव के आधार पर सरकार का निर्णय

फिल्‍म एवं टेलीविजन बोर्ड (CG Film-Television Board) के गठन में जिन लोगों की नियुक्ति राज्‍य सरकार के द्वारा की गई है, उनमें राजेश अवस्थी प्रमुख है। इन्‍होंने छत्तीसगढ़ी एवं बॉलीवुड की फिल्मों में काफी लंबे समय तक काम किया है और सक्रिय है। इसी के साथ ही अन्य सदस्यों के अनुभव को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है।

संस्कृति विभाग ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव मांगे जाने पर फिल्म सिटी एवं नया रायपुर के लिए विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रस्ताव दिया था। इसको भी शीघ्र मंजूरी मिल सकती है। इससे आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में छत्‍तीसगढ़ी फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों की भी बड़ी मात्रा में शूटिंग हो सकेगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Raipur By Election: Congress प्रत्याशी Akash Sharma के लिस्ट में 2 जगह नाम दर्ज होने पर जताई आपत्ति

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news Chhattisgarh Film and Television Board members appointed govt issued order CG Film-Television Board
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें