Advertisment

CG में नक्‍सलवाद का होगा खात्‍मा: बस्‍तर में 800 नए जवानों ने संभाला मोर्चा, जानें नक्‍सलियों के पास कौन से दो ऑप्‍शन

Chhattisgarh News: बस्तर के घने जंगलों में नक्सलियों से मुकाबले के लिए सीआरपीएफ (CRPF) की चार नई बटालियनों की तैनाती का काम शुरू हो गया है।

author-image
Aman jain
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: बस्तर के घने जंगलों में नक्सलियों से मुकाबले के लिए सीआरपीएफ (CRPF) की चार नई बटालियनों की तैनाती का काम शुरू हो गया है। दक्षिण बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कुल 3,200 जवान तैनात किए जानें का लक्ष्‍य बनाया गया है। आपको बता दें कि अभी हाल ही में 800 जवानों की पहली बटालियन छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है।

Advertisment

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने का वादा किया था और अब बस्तर में सुरक्षा बलों की यह नई तैनाती उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है। बस्तर के आईजी का कहना है कि सीआरपीएफ की नई बटालियनों की तैनाती से न केवल सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास योजनाओं को भी तेजी से लागू किया जा सकेगा।

गांवों में आसानी से पहुंचेंगी बुनियादी सुविधाएं (Chhattisgarh News)

आईजी ने जानकारी दी है कि इन जवानों की तैनाती उन क्षेत्रों में की जा रही है, जहां अब तक नक्सली आतंक का गहरा प्रभाव था और सुरक्षा का अभाव बना हुआ था। अधिकारियों का मानना है कि इन जवानों की मौजूदगी से न केवल सुरक्षा का दायरा विस्तारित होगा, बल्कि विकास योजनाओं को भी बेहतर तरीके से लागू किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त, बस्तर के सुरक्षा शिविरों के 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों तक बुनियादी सुविधाएं और जनकल्याणकारी योजनाएं सुगमता से पहुंचाई जा सकेंगी।

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Police Transfer News: 8 थानों के टीआई और 7 एसआई का हुआ ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्‍ट

Advertisment

नक्‍सलियों के पास दो ऑप्‍शन

सरकार की मानें तो छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सलियों के पास दो ऑप्‍शन हैं। सरकार ने सीधे शब्‍दों में कहा है कि न‍क्‍सली या तो सरेंडर कर दें नहीं तो मारे जाएंगे। सरकार सरेंडर करने वाले नक्‍सलियों को मुख्‍य धारा में लाने के लिए काम कर रही है।

[video width="1280" height="720" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Video-2024-09-21-at-1.50.39-PM-1-1-1.mp4"][/video]

सुरक्षाबलों का बढ़ेगा मनोबल (Chhattisgarh News)

नक्सल विशेषज्ञों का मानना है कि CRPF की नई बटालियनों की तैनाती से सुरक्षाबलों का मनोबल मजबूत होगा और नक्सलियों पर दबाव बढ़ेगा। यह तैनाती न केवल नक्सलियों के सुरक्षित ठिकानों को प्रभावित करेगी, बल्कि उनके लिए पहले से सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्रों में भी दबाव डालेगी। नई बटालियनों की उपस्थिति से बस्तर में पहले से तैनात सुरक्षाबलों का हौसला बढ़ेगा, और नक्सली अब अपने सबसे सुरक्षित इलाकों में भी खतरा महसूस करेंगे। दक्षिण बस्तर के जंगलों में तैनात सीआरपीएफ की ये बटालियन नक्सलियों के खिलाफ इस अंतिम लड़ाई में निर्णायक भूमिका निभा सकती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Floor Moss cleaning Tips: झमाझम बारिश से दीवार और फर्श पर जमी काई? साफ़ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स, झट से साफ़ होगा घर 

chhattisgarh news CG news bastar news naxalism news 800 new soldiers took charge in Bastar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें