Advertisment

Chhattisgarh: भिलाई के सेक्टर 9 बस्ती में लगी भीषण आग, 25 घर जलकर खाक

Chhattisgarh: भिलाई के सेक्टर 9 बस्ती में लगी भीषण आग, 25 घर जलकर खाक Chhattisgarh: Fierce fire broke out in Sector 9 township of Bhilai, 25 houses gutted sm

author-image
Bansal News
Chhattisgarh: भिलाई के सेक्टर 9 बस्ती में लगी भीषण आग, 25 घर जलकर खाक

दुर्ग। भिलाई के हॉस्पिटल सेक्टर के मार्केट में उस समय अफरा-तफरी मच गई। ऐसी ख़बरें निकलकर आ रही है कि आग इतनी भयंकर थी कि लगभग 25 घर जलकर खाक हो गए। आग इतनी भयानक थी कि पास में रखे 4 से 5 गैस सिलेंडर को अपने कब्जे में ले लिया और वो ब्लास्ट हो गए। घंटो मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं 100 से ज्यादा लोग इस आग जानी से प्रभावित हुए हैं।

Advertisment

अगर इस घटना कि बात करें तो यह घटना देर रात करीब 2 बजे लगी थी। आग के कारणों का अभी खुलासा नही हो पाया है और न ही नुकसान का आकलन हो पाया है। घर में रखे 3 से 4 सिलेंडर तक के भी फटने की बात सामने आई है। इधर अतिरिक्त तहसीलदार क्षमा यदु ने भी प्रभावितों से मिलकर नुकसान का जायजा ले रही है। फिलहाल सभी प्रभावितों को नजदीक के शासकीय स्कूल में रूकवाया गया है। शेल्टर बनाकर यहां भोजन व अन्य सुविधाएं मुहैया कराइ जा रही है।

Chhattisgarh Bhilai Fire basti Durg district "Chhattisgarh: Fire broke out in Sector 9 township of Bhilai 25 houses 25 houses gutted Bhilai township Sector 9 slum
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें