/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/bhilai.jpg)
दुर्ग। भिलाई के हॉस्पिटल सेक्टर के मार्केट में उस समय अफरा-तफरी मच गई। ऐसी ख़बरें निकलकर आ रही है कि आग इतनी भयंकर थी कि लगभग 25 घर जलकर खाक हो गए। आग इतनी भयानक थी कि पास में रखे 4 से 5 गैस सिलेंडर को अपने कब्जे में ले लिया और वो ब्लास्ट हो गए। घंटो मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं 100 से ज्यादा लोग इस आग जानी से प्रभावित हुए हैं।
अगर इस घटना कि बात करें तो यह घटना देर रात करीब 2 बजे लगी थी। आग के कारणों का अभी खुलासा नही हो पाया है और न ही नुकसान का आकलन हो पाया है। घर में रखे 3 से 4 सिलेंडर तक के भी फटने की बात सामने आई है। इधर अतिरिक्त तहसीलदार क्षमा यदु ने भी प्रभावितों से मिलकर नुकसान का जायजा ले रही है। फिलहाल सभी प्रभावितों को नजदीक के शासकीय स्कूल में रूकवाया गया है। शेल्टर बनाकर यहां भोजन व अन्य सुविधाएं मुहैया कराइ जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें