Advertisment

Chhattisgarh Farmers Protest: खाद की किल्लत पर भड़के किसान, NH-930 पर चक्काजाम, बालोद में यातायात पूरी तरह ठप

Chhattisgarh Farmers Protest News: बालोद जिले में खाद की भारी किल्लत से नाराज़ किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 930 पर चक्काजाम कर दिया। प्रशासनिक आश्वासनों के बावजूद सैकड़ों किसान सड़क पर डटे हैं।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh Farmers Protest News

Chhattisgarh Farmers Protest News

Chhattisgarh Farmers Protest News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में खाद की भारी किल्लत (Fertilizer Shortage in Chhattisgarh) से परेशान किसानों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा। सैकड़ों ग्रामीण किसान कुसुमकसा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-930 (National Highway 930 Blocked) पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया। यह जाम इतना व्यापक था कि राजनांदगांव-भानुप्रतापपुर मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

Advertisment

14 गांवों के किसानों ने एकजुट होकर किया प्रदर्शन

प्रदर्शन (Chhattisgarh Farmers Protest) में शामिल किसान 14 गांवों से आए थे जो बीते कई दिनों से खाद न मिलने से परेशान हैं। किसानों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन को खाद संकट (Fertilizer Demand by Farmers) की जानकारी दी थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसके विरोध में उन्होंने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मौके पर भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हुए हैं जो किसानों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

“सुनवाई नहीं, तो सड़क पर उतरना पड़ा” – किसानों की पीड़ा

गांव के किसान बताते हैं कि खरीफ सीजन (Kharif Season Fertilizer Crisis) के दौरान उन्हें समय पर खाद न मिलने से उनकी फसल की बुवाई पर सीधा असर पड़ रहा है। “अगर अभी खेत में खाद नहीं डाला गया तो पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी,” एक किसान ने कहा। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि तत्काल खाद की आपूर्ति नहीं की गई, तो उनका आंदोलन और भी उग्र हो सकता है।

किसान नेता ने उठाए सरकार की नीतियों पर सवाल

किसान नेता और पूर्व जनपद सदस्य अनिल सुथार ने प्रदेश सरकार की कृषि नीति (Agriculture Policy Failure in Chhattisgarh) को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “यह सरकार की विफल कृषि नीति का नतीजा है कि सोसायटी किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही। यह सब योजनाबद्ध तरीके से हो रहा है ताकि धान उत्पादन कम हो और सरकार पर MSP पर खरीद का बोझ न आए।”

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Tehsildar Strike: तहसील कार्यालयों में ताले, राजस्व सेवाएं ठप.. छत्तीसगढ़ में तहसीलदारों का बड़ा आंदोलन शुरू

प्रशासन सक्रिय, लेकिन हल फिलहाल नहीं

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सुरेश साहू, डीएमओ सौरभ भारद्वाज, और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। प्रशासन का कहना है कि स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है और किसानों से संवाद कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा। हालांकि, मौके पर तनाव बना हुआ है और प्रदर्शन जारी है।

ये भी पढ़ें: रंगों में सिमटा रुतबा: मंत्रालय में रंग-बिरंगे फीते से तय होगा अफसरों का कद, कर्मचारी संगठनों में भड़का गुस्सा

Advertisment

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

Chhattisgarh Farmers Protest Fertilizer Shortage in Balod Chhattisgarh NH930 Jam News Kisan Andolan Balod Chhattisgarh Agriculture Crisis Anil Suthar Kisan Leader Fertilizer Demand Kharif 2025 NH930 Traffic Jam Chhattisgarh Kharif Season Fertilizer Supply Balod News Today Hindi NH930 jam news Balod fertilizer shortage Kisan Andolan Chhattisgarh Anil Suthar farmer leader Fertilizer protest Chhattisgarh Balod news today Chhattisgarh traffic jam Farmers roadblock NH 930
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें