Advertisment

Chhattisgarh Farmers: सहकारी बैंक ने दिए माइक्रो एटीएम, इमरजेंसी पर समिति देगी 10 हजार

Chhattisgarh Farmers: धान बेचने के बाद किसानों को अब पैसे के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उपार्जन केंद्र में तौलाई होने के बाद अगर किसान चाहे, तो समिति प्रबंधक से उसी दिन तत्काल 10 हजार रुपए तक ले सकता है।

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Farmers

Chhattisgarh Farmers

Chhattisgarh Farmers: छत्‍तीसगढ़ के किसानों के लिए सरकार के द्वारा नई सुविधा उपलब्‍ध कराई गई है। इस सुविधा के अनुसार उपार्जन केंद्रों में धान बेचने वाले किसानों को अब भटकने की जरूरत नहीं है। उपार्जन केंद्र में उपज बेचने के बाद किसान चाहें तो उसी दिन खरीदी केंद्र समिति प्रबंधक से तुरंत 10 हजार रुपए की राश‍ि ली जा सकती है।

Advertisment

बता दें कि प्रदेश में किसानों (Chhattisgarh Farmers) को कोई आर्थिक परेशानी न हो, इसके लिए पहली बार इस तरह की व्यवस्था की गई है। इसको लेकर जिला सहकारी बैंक के द्वारा समितियों को माइक्रो एटीएम भेजे गए हैं। इस एक एटीएम में 2 लाख रुपए की राश‍ि रहेगी। इस कार्ड का इस्‍तेमाल केवल किसान ही करेंगे, इसको लेकर निर्देश भी सहकारिता के द्वारा दिए गए हैं।

तुरंत 10 हजार रुपए की राश‍ि मिलेगी

Chhattisgarh farmers micro ATM facility

धान बेचने के बाद किसान को अर्जेंट (Chhattisgarh Farmers) में पैसों की जरूरत है, तो उन्‍हें अब तुरंत समिति प्रबंधक के माध्‍यम से 10 हजार रुपए तक की मदद मिल जाएगी। अब उन्हें जिला सहकारी बैंक की शाखा में घंटों लाइन में लगकर इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पहले किसान भीड़ के चक्‍कर में कई बार खाली हाथ लौट जाते थे।

इससे उन्‍हें आर्थिक नुकसान यानी कहीं से ब्‍याज में मजबूरी में पैसे लेना पड़ते थे, इससे उन्‍हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता था। अब जो किसान अपनी धान की फसल उपार्जन केंद्रों पर लाएंगे, उन किसानों की फसल की तुलाई के बाद यदि किसान को पैसे की अर्जेंट जरूरत है तो उसे समिति के द्वारा तुरंत 10 हजार रुपए दिए जाएंगे।

Advertisment

एक एटीएम में 2 लाख की रहेगी लिमिट

जिला सहकारी बैंक द्वारा जारी किए गए माइक्रो एटीएम (Chhattisgarh Farmers) की लिमिट भी तय की गई है। एक एटीएम की लिमिट दो लाख रुपए तक तय की गई है। इसका पैसा खत्‍म होने पर बैंक को सूचना देना होगा। इसके बाद उसमें और रकम बैंक द्वारा डाल दी जाएगी। समिति प्रबंधक की मंशा के अनुसार एक दिन में औसत 20 किसानों को इमरजेंसी होने पर 10-10 हजार रुपए दिए जा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: CG Korba EPF Raid; कोयला ट्रांसपोर्ट करने वाली Hind Energy Office में छापा, खंगाले जा रहे दस्‍तावेज

किसानों के खातों से काटी जाएगी रकम

District Cooperative Bank Raipur

जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों (Chhattisgarh Farmers) का कहना है कि किसानों को जो राशि उपलब्‍ध कराई जा रही है। यह राशि किसानों से बाद में ले ली जाएगी। किसानों को जब धान उपार्जन का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। इसके बाद जब किसानों के खातों में धान की राशि पहुंच जाएगी।

Advertisment

इसके बाद बैंक के द्वारा पूर्व में जिन किसानों को 10-10 हजार रुपए की दी गई थी, वह वापस कर ली जाएगी। इस संबंध में सीईओ जिला सहकारी बैंक सुनील सोढ़ी के द्वारा जानकारी दी गई है कि सरकार ने इस बार नई योजना किसानों के लिए लागू की है। किसान को अगर इमरजेंसी कार्य के लिए पैसों की जरूरत होती है तो समिति से उन्हें तत्काल 10 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: J&k विधानसभा में चौथे दिन भी हंगामा, धारा 370 बहाली मामले में भिड़े विधायक, खुर्शीद शेख को सदन से निकाला बाहर

raipur news Chhattisgarh farmers Chhattisgarh cooperative bank Micro ATM benefits
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें