CG Railway Issued Alert: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस समेत कुल 28 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। अगले 3 दिनों तक यह ट्रेन अपना आखिरी स्टेशन अमृतसर की बजाय मेरठ तक ही चलेगी। इसके साथ ही रायपुर, बिलासपुर और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा चेकिंग भी तेज कर दी गई है।
क्यों बदला गया ट्रेनों का रूट?
भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालात को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय लिया है। हालांकि, दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू है, लेकिन सुरक्षा एहतियात के तौर पर पंजाब जाने वाली ट्रेनों को रोका गया है।
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
-
RPF और GRP की टीमें लगातार स्टेशनों और ट्रेनों की निगरानी कर रही हैं।
-
डॉग स्क्वॉड की मदद से संदिग्ध वस्तुओं की जांच की जा रही है।
-
यात्रियों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।
यह भी पढ़ें- CG News: रायपुर में बड़ा सुरक्षा चूक! सुरक्षाकर्मियों की आंख में मिर्ची पाउडर झोंक 6 बाल अपचारी गृह से फरार
मॉकड्रिल से जांची गई तैयारियां
बिलासपुर रेलवे जोन में हाल ही में मॉकड्रिल आयोजित किया गया, जिसमें बम विस्फोट और आगजनी जैसी आपात स्थितियों का अभ्यास किया गया। इसका उद्देश्य रेलवे, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की तैयारियों को परखना था।
पुलिस और रेलवे अलर्ट मोड पर
-
छत्तीसगढ़ पुलिस ने सभी जिलों में अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
-
DGP के आदेश के अनुसार, अधिकारी बिना अनुमति के जिला मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।
-
रेलवे हेल्पलाइन सक्रिय कर दी गई है ताकि यात्रियों को तुरंत सहायता मिल सके।
हाईकोर्ट की समर वेकेशन पर विवाद
इस बीच, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए समर वेकेशन बढ़ाने का फैसला किया था, लेकिन बार एसोसिएशन ने इसका विरोध किया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह फैसला कानूनी प्रक्रिया में बाधक होगा।
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Weather Alert: अगले दो दिन गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, 11 जिलों में IMD का येलो अलर्ट