/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-EXIT-POLL-4.jpg)
Chhattisgarh Exit Poll 2024 Live: 19 अप्रैल को शुरू हुआ लोकसभा का चुनाव आज अंतिम चरण के मतदान के साथ खत्म हो गया है. 1 जून यानी आज कुल 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान हुआ. इसके साथ ही देश का सबसे बड़ा चुनाव संपन्न हो गया है. 44 दिनों से चल रही चुनावी प्रक्रिया के बाद 4 जून को मतगणना होगी, लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल में देश का मूड पता चल गया है.
लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले तमाम सर्वे कंपनियों ने एग्जिट पोल के परिणाम जारी कर दिए हैं. एग्जिट पोल (Chhattisgarh Lok Sabha Exit Poll Result 2024) में देंखें कि छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों पर किसे कितनी सीटें मिल रही हैं-
एबीपी सी वोटर, इंडिया टुडे में कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान
टूडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं. इसके मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटें बीजेपी के खाते में जाएगी. वहीं कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी. इसके साथ ही इंडिया टीवी-CNX एग्जिट पोल में बीजेपी को 10 से 11 सीट और कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.
इधर एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार इस बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी को दस से 11 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस के हाथ सिर्फ 0 से 1 सीट आती दिख रही है. वहीं इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल 2024 में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 10 से 11 सीटों का अनुमान, कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1796900652511117511
प्रदेश सभी 11 लोकसभा सीटें बीजेपी को दे रहा: सीएम साय
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने एग्जिट पोल के आंकड़ों पर कहा कि प्रदेश सभी 11 लोकसभा सीटें बीजेपी को दे रहा है. यह पहले से ही पता था कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को देश का आशीर्वाद मिलेगा. देश चाहता है कि पीएम मोदी तीसरी बार सरकार का नेतृत्व करें.
https://twitter.com/ANI/status/1796916175076495364
अभी तो सवाल टीआरपी का है: बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने लोकसभा एग्जिट पोल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि नतीजे 4 जून को वैसे भी आएंगे, अभी तो सवाल टीआरपी का है. बता दें कि भूपेश बघेल राजनांदगांव सीट से चुनावी मैदान में हैं.
https://twitter.com/ANI/status/1796918362506960995
बीजेपी का 400 पार होगा: विजय शर्मा
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/IMG-20240209-WA0117-1024x917-1-624x559.jpg)
एग्जिट पोल को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि विपक्ष ये सोच रही है कि बीजेपी का 400 पार नहीं होना चाहिए. ऐसा विपक्ष का सोचना है. निर्णय आ ही गया है मान ले, बस स्पष्ट होने में समय बाकी है. कांग्रेस के 295 सीट लाने के दावे पर कहा कि ऐसे बयान पर समय खराब नहीं करते.
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस के ये प्रत्याशी
1. बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी के महेश कश्यप के सामने कांग्रेस के पूर्व मंत्री कवासी लखमा
2. राजनांदगांव लोकसभा सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद संतोष पांडेय के सामने प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल
3. कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी के भोजराज नाग के सामने कांग्रेस के बीरेश ठाकुर
4. महासमुंद लोकसभा सीट से बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी के सामने कांग्रेस के प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
5. रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सामने कांग्रेस के रायपुर पश्चिम से पूर्व विधायक विकास उपाध्याय
6. दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद विजय बघेल के सामने कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेंद्र साहू
7. सरगुजा लोकसभा सीट से बीजेपी के चिंतामणि महाराज के सामने कांग्रेस की शशि सिंह
8. रायगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के राधेश्याम राठिया के सामने कांग्रेस की डॉ. मेनका देवी सिंह
9. बिलासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के तोखन साहू के सामने कांग्रेस के देवेंद्र सिंह यादव
10. जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से बीजेपी के कमलेश जांगड़ के सामने कांग्रेस के डा.शिवकुमार डहरिया
11. कोरबा लोकसभा सीट से बीजेपी की पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के सामने कांग्रेस की मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2019 में इन लोगों ने दर्ज की थी जीत
1. सरगुजा (ST) सीट से रेणुका सिंह BJP
2.रायगढ़ (ST) सीट से गोमती साय BJP
3. जांजगीर-चांपा (SC) सीट से गुहाराम अजगल्ले BJP
4. कोरबा सीट से ज्योतसना चरणदास महंत Congress
5. बिलासपुर सीट से अरुण साव BJP
6. राजनांदगांव सीट से संतोष पांडेय BJP
7. दुर्ग सीटे से विजय बघेल BJP
8. रायपुर सीट से सुनील कुमार सोनी BJP
9. महासमुंद सीट से चुन्नी लाल साहू BJP
10. बस्तर (ST) सीट से दीपक बैज Congress
11. कांकेर (ST) सीट से मोहन मंडावी BJP
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के लोगों को झटका: बिजली के दामों में इजाफा, अब देने होंगे इतने पैसे प्रति यूनिट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें