Advertisment

CG Excise Constable Exam: लड़कियों के दुपट्टे- काले कपड़े उतरवाए, खैरागढ़ में कलेक्ट्रेट का घेराव, फाड़े एडमिट कार्ड

Chhattisgarh Excise Constable Exam: लड़कियों के दुपट्टे- काले कपड़े उतरवाए, खैरागढ़ में कलेक्ट्रेट का घेराव, फाड़े एडमिट कार्ड chhattisgarh excise Constable exam 2025 dress code controversy entry denied hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh Excise Constable Exam

Chhattisgarh Excise Constable Exam

Chhattisgarh Excise Constable Exam 2025: छत्तीसगढ़ में रविवार, 27 जुलाई को हुई आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा (ABA25) ड्रेस कोड को लेकर विवादों में आ गई। परीक्षा में शामिल होने आए कई कैंडिडेट्स को काले कपड़े पहनने या ड्रेस कोड के उल्लंघन के नाम पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। इस वजह से सैकड़ों कैंडिडेट्स परीक्षा से वंचित रह गए और कई जिलों में विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला। शाम होते-होते एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया।

Advertisment

डार्क कपड़ा बदलकर आई तो नहीं दी एंट्री

रायपुर में एक कैंडिडेट डार्क कलर का कपड़ा पहन कर आई थी, जिसके बाद उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। जैसे-तैसे बाजार से एक नई टी-शर्ट खरीद कर पहनकर आई तो उसे सेंटर में एंट्री नहीं दी। वह दो मिनट लेट हो गई थी। उसका कहना है कि वह समय से सेंटर पहुंची थी, लेकिन डार्क कुर्ता डार्क होने के कारण रोक दिया, फिर ड्रेस चेंज कर पहुंची तो बता दिया 10:32 मिनट हो गए, अब प्रवेश नहीं मिलेगा।

[caption id="attachment_866738" align="alignnone" width="860"]publive-image परीक्षा केंद्र पर कैंडिडेट गुहार लगाती रही, लेकिन प्रवेश नहीं दिया गया।[/caption]

खैरागढ़ में कैंडिडेट्स ने किया कलेक्टर निवास का घेराव

उधर, खैरागढ़ में एग्जाम नहीं दे पाए कैंडिडेट्स का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने कलेक्टर निवास का घेराव किया। इस दौरान पुलिस से उनकी तीखी बहस और धक्का-मुक्की भी हुई। अभ्यर्थियों ने कहा कि समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे थे, लेकिन ड्रेस कोड का हवाला देकर परीक्षा नहीं देने दी गई।

Advertisment

जानिए क्या है पूरा मामला ?

बिलासपुर में PWD सब-इंजीनियर एग्जाम में हाईटेक नकल का मामला सामने आया था। इसके बाद से व्यापमं ने कुछ नियम बदले हैं। इसी वजह से एग्जाम सेंटर में एंट्री से पहले गहन जांच की गई, जिससे कई कैंडिडेट्स एग्जाम नहीं दे सके। नए नियमों के तहत, लड़कों को भी बेल्ट और जूते उतारने पड़े। इस परीक्षा के लिए रायपुर में 90 परीक्षा सेंटर बनाए गए थे।

मनेंद्रगढ़ में हंगामा, कैंडिडेट्स बोले- समय से पहले एंट्री बंद की

मनेंद्रगढ़ में भी आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान खूब हंगामा हुआ। एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलने पर कैंडिडेट्स ने विरोध किया। इसके बाद एग्जाम सेंटर में सिटी कोतवाली पुलिस को बुलाया गया, तब जाकर मामला शांत हुआ। कैंडिडेट्स का आरोप है कि समय से पहले परीक्षा केंद्र के गेट पर ताला लगा दिया गया, जिसके कारण कैंडिडेट्स परीक्षा देने से वंचित रह गए।

कैंडिडेट्स ने बताया कि वे 100-150 किमी दूर से आए हैं। सरकार से निर्देश नहीं मिलने के कारण कुछ गलतफ हुई, लेकिन इंसानियत के आधार पर हम अभ्यर्थियों को परीक्षा देने का अधिकार मिलना चाहिए, लेकिन परीक्षा केंद्र प्रभारी ने हमारी बात नहीं सुनी। गुस्साए कैंडिडेट्स ने अपना एडमिट कार्ड फाड़ दिया।

Advertisment

[caption id="attachment_866749" align="alignnone" width="845"]publive-image आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में कैंडिडेट्स को एंट्री नहीं देने पर रायपुर के टाटीबंध स्थित आदर्श महाविद्यालय केंद्र के बाहर NSUI के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए।[/caption]

ये भी पढ़ें:  CG में फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र से सरकारी नौकरी: HC ने दी अंतिम चेतावनी, इस कार्रवाई के लिए तैयार रहें ऐसे कर्मचारी!

एग्जाम सेंटर में लगाए गए जैमर

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों पर जैमर लगाए गए। नकल रोकने के लिए हर परीक्षार्थी की हैंड मेटल डिटेक्टर और तलाशी की गई। साथ ही परीक्षा हॉल में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए निगरानी के विशेष इंतजाम किए गए थे।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर बनेगा नया कानून: सीएम विष्णुदेव साय ने किया ऐलान, विधानसभा के अगले सत्र में पेश होगा विधेयक

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

students protest CG Excise Constable Exam Chhattisgarh Excise Recruitment 2025 ABA25 Exam Controversy Dress Code Exam Raipur Exam Center CGPSC Recruitment Exam Chhattisgarh Excise Constable Exam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें