CG ESIC EPFO Exam: छत्तीसगढ़ संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से EPFO में असिस्टेंट ऑफिसर और ESIC में नर्सिंग ऑफिसर के लिए परीक्षा आयोजित की तिथि जारी कर दिया गया है। प्रदेश में कल यानी 7 जुलाई को परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इसके लिए संघ लोक सेवा आयोग ने दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। जिला प्रशासन ने परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। साथ ही निर्धारित समय के बाद किसी भी उम्मीदवार को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कलेक्टर ने की बैठक
परीक्षा को सही से आयोजित करवाने के लिए रायपुर कलेक्ट्रेट के रेडक्रास सभाकक्ष में परिवहन अधिकारी सह पर्यवेक्षक और केंद्राध्यक्ष की बैठक की गई थी। इसमें रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और ऑब्जर्वर श्रवण बंसल मौजूद रहे।
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर कलेक्टर ने सभी उम्मीदवारों के लिए कहा कि नियमों का पालन सही से किया जाए और सभी उम्मीदवारों से विनम्र व्यवहार रखने की उम्मीद है। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों में लाइट, पंखा, पार्किंग, टेबल और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
साथ ही परीक्षा केंद्रों में पहुंचने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित समय पर ही प्रवेश दिया जाए और परीक्षा केंद्रों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर ने की बैठक
परीक्षा को सही से आयोजित करवाने के लिए रायपुर कलेक्ट्रेट के रेडक्रास सभाकक्ष में परिवहन अधिकारी सह पर्यवेक्षक और केंद्राध्यक्ष की बैठक की गई थी। इसमें रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और ऑब्जर्वर श्रवण बंसल मौजूद रहे।
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर कलेक्टर ने सभी उम्मीदवारों के लिए कहा कि नियमों का पालन सही से किया जाए और सभी उम्मीदवारों से विनम्र व्यवहार रखने की उम्मीद है। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों में लाइट, पंखा, पार्किंग, टेबल और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
साथ ही परीक्षा केंद्रों में पहुंचने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित समय पर ही प्रवेश दिया जाए और परीक्षा केंद्रों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाए।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
बता दें कि परीक्षा को पहली शिफ्ट में 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तीन केंद्रों में और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक 20 केंद्रों में आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवार को किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
साथ ही ई प्रवेश पत्र तथा पहचान पत्र के साथ उपस्थिति अनिवार्य है। प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, संघ लोक सेवा आयोग के राजकुमार सोलंका, एडीएम कीर्तिमान सिंह राठौर और अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
यहां से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
परीक्षा में सिर्फ एक दिन शेष है, ऐसे में उम्मीदावर कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) नर्सिंग अधिकारी भर्ती परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। जबकि, UPSC ESIC नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड 2024 को डाउनलोड करने के लिए सभी उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्म की तिथि (DOB) का उपयोग करना होगा।
ये भी पढ़ें- Neet Paper Leak 2024: छत्तीसगढ़ में व्यापमं PMT पेपर लीक के बाद नीट पेपर में आया फेमस विधायक का नाम, जा चुके हैं जेल
ये भी पढ़ें- CG Weather Update 2024: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी, कल से प्रदेश में बढ़ेंगी बारिश की गतिविधियां