Advertisment

Chhattisgarh Shekhar Chandel News: पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई शेखर चंदेल ने की आत्महत्या, पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh Shekhar Chandel News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा से एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष

author-image
Aman jain
Chhattisgarh Shekhar Chandel News

Chhattisgarh Shekhar Chandel News

Chhattisgarh Shekhar Chandel News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा से एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई शेखर चंदेल ने आत्‍महत्‍या कर ली है। आपको बता दें कि शेखर स्वयं भी भाजपा से जुड़े थे। उनका शव नैला रेलवे स्टेशन के पास बरामद हुआ है।

Advertisment

हालांकि, इस आत्महत्या के पीछे की असली वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में नवरात्र के दौरान 26 ट्रेनें हुईं थी रद्द: अब रेलवे ने इन ट्रेनों को फिर से चलाने का किया फैसला, देखें सूची

आत्महत्या के पीछे के कारणों का नहीं चला पता

भाजपा नेता शेखर चंदेल (Chhattisgarh Shekhar Chandel News) ने जांजगीर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या की। हालांकि, मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।

Advertisment

देर रात तक आस-पास के लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए। पुलिस ने शव को एंबुलेंस द्वारा पोस्टमार्टम (Chhattisgarh Shekhar Chandel News) के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अब परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh News: सहकारिता मंत्री केदार कश्यप के OSD हटाए गए, मूल पद पर भेजा गया वापस, आदेश जारी

chhattisgarh news Chhattisgarh News in Hindi janjgir champa ब्रेकिंग न्यूज जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ न्यूज इन हिंदी Narayan Chandel News Shekhar Chandel News Breaking News छत्तीसगढ़ न्यूज नारायण चंदेल न्यूज शेखर चंदेल न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें