Advertisment

CG Electricity Tariff Hike: छत्तीसगढ़ में बिजली होगी महंगी! 30 जून को फिर होगी जनसुनवाई, वितरण कंपनी ने बताया ये कारण..

Chhattisgarh (CG) Electricity Tariff Hike: छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में वृद्धि की संभावना है। छत्तीसगढ़ पावर वितरण कंपनी ने 4500 करोड़ रुपये घाटे का हवाला देते हुए विद्युत नियामक आयोग में टैरिफ याचिका दायर की है। उपभोक्ताओं को 30 जून को अंतिम बार अपनी आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिलेगा।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh Electricity Tariff Hike

Chhattisgarh Electricity Tariff Hike: छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही झटका लग सकता है। राज्य विद्युत नियामक आयोग (State Electricity Regulatory Commission) ने छत्तीसगढ़ पावर वितरण कंपनी की ओर से प्रस्तुत नई बिजली दर (टैरिफ) याचिका पर फिर से सुनवाई का ऐलान किया है। 19 और 20 जून को हुई पिछली जनसुनवाई में कम समय की वजह से गिनती के लोग ही अपनी बात रख पाए थे।

Advertisment

अब आयोग ने 30 जून को अंतिम बार सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं को अपनी बात रखने का मौका दिया है। यह सुनवाई पूर्वान्ह 11:30 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक होगी। आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि इसके बाद बिजली दरों पर उपभोक्ताओं (Consumers on electricity tariff) को और कोई अवसर नहीं मिलेगा।

[caption id="attachment_845113" align="alignnone" width="1076"]Chhattisgarh Electricity Tariff Hike Chhattisgarh Electricity Tariff Hike[/caption]

नई दरों के लिए 4500 करोड़ घाटा बना आधार

दिसंबर 2024 में ही छत्तीसगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (Chhattisgarh Power Distribution Company) ने नई दरों के लिए प्रस्ताव आयोग को सौंप दिया था, लेकिन आयोग में सदस्य पद खाली होने से सुनवाई लंबित थी। हाल ही में विवेक गनौदवाले को विधि सदस्य और अजय सिंह को तकनीकी सदस्य नियुक्त किया गया, जिसके बाद प्रक्रिया दोबारा शुरू हुई।

Advertisment

टैरिफ प्रस्ताव (Chhattisgarh electricity rate hike) में वितरण कंपनी ने 4500 करोड़ रुपए का घाटा दिखाया है, जिसे कम करने के लिए दरों में बढ़ोतरी (Chhattisgarh Electricity Tariff Hike) की मांग की गई है। 2024-25 के लिए कंपनी ने अनुमानित 4420 करोड़ के घाटे की बात कही थी, जिसमें से आयोग ने केवल 2819 करोड़ मान्य किया था। राज्य सरकार ने राहत देने के लिए 1000 करोड़ रुपए की प्रतिपूर्ति दी थी, बावजूद इसके घाटा बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर मानसून सक्रिय, अगले एक सप्ताह तक बारिश के आसार, 33 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

फील्ड में बिजली व्यवस्था खराब

पिछली सुनवाई में पहुंचे कुछ उपभोक्ताओं ने बिजली आपूर्ति की जमीनी हकीकत पर भी सवाल उठाए। किसानों ने ट्रांसफॉर्मर खराबी, लाइन फॉल्ट और घंटों बिजली कटौती की समस्याएं सामने रखीं। उपभोक्ताओं का कहना था कि न तो समय पर शिकायतों का समाधान होता है, न ही बिलिंग में पारदर्शिता है।

Advertisment

आम नागरिकों ने भी कहा कि जब व्यवस्था ही दुरुस्त नहीं है तो दरें बढ़ाना (Chhattisgarh Electricity Tariff Hike) अन्याय होगा। आयोग ने इस बार सभी वर्गों के लिए विस्तृत समय तय करते हुए 30 जून की सुनवाई को अंतिम अवसर बताया है।

ये भी पढ़ें:  CG PDS News: छत्तीसगढ़ के राशनकार्डधारकों के लिए बड़ी राहत, 20 जुलाई तक मिलेगा 3 महीने का एकमुश्त चावल, लेकिन ये समस्या..

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
Chhattisgarh electricity rate hike CG Power Tariff News Chhattisgarh Electricity Hearing 30 June CG Electricity Public Hearing 2025 Power Distribution Company Loss Power Crisis Chhattisgarh Chhattisgarh Electricity Bill Hike Electricity Price Hike Chhattisgarh Chhattisgarh Electricity Tariff Hike
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें