Advertisment

छत्तीसगढ़ के इस जिले में रोचक मुकाबला: टाई के बाद लॉटरी पद्धति से चुना गया विजेता, जानें किसी हुई हार और कौन जीता?

Chhattisgarh Elections 2025: छत्तीसगढ़ के इस जिले में रोचक मुकाबला: टाई के बाद लॉटरी पद्धति से चुना गया विजेता, जानें किसी हुई हार और कौन जीता?

author-image
Harsh Verma
CG Nagariya Nikay Chunav 2025

CG Nagariya Nikay Chunav 2025

Chhattisgarh Elections 2025: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। सभी नगर निगमों में भाजपा ने बहुमत हासिल कर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। इसके अलावा, नगर पालिका परिषदों में भी बीजेपी का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा और पार्टी ने अधिकांश सीटों पर जीत दर्ज की।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Dhamtari Nagar Nikay Result: 7 निर्दलियों को हराकर जीते BJP के रामू रोहरा, यहां रद्द हुआ था कांग्रेस कैंडिडेट का नामांकन

प्रतापपुर नगर पंचायत का रोचक मुकाबला

प्रदेश की इस नगर पंचायत में चुनाव हुआ रोचक: टाई के बाद लॉटरी से कांग्रेस की हार, BJP प्रत्याशी मुकेश तायल बने वार्ड पार्षद, दोनों उपाध्यक्ष पद के भी थे दावेदार

मतगणना के दौरान प्रतापपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 4 में एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसकी पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है।

इस वार्ड में कांग्रेस के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी और भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश तायल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मतगणना के बाद दोनों प्रत्याशियों को 156-156 वोट मिले, जिससे चुनाव परिणाम टाई हो गया।

Advertisment

लॉटरी पद्धति से चुना गया विजेता

चुनाव नियमों के अनुसार, यदि दो प्रत्याशियों को समान मत मिलते हैं, तो विजेता का निर्णय लॉटरी पद्धति से किया जाता है। ऐसे में निर्वाचन अधिकारी ने दोनों प्रत्याशियों के नाम की पर्ची बनाकर ड्रॉ किया। ड्रॉ में मुकेश तायल का नाम निकला, जिसके बाद उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया और वे वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद बन गए।

भाजपा के लिए बड़ी जीत

इस मुकाबले की अहमियत इसलिए भी अधिक थी क्योंकि कंचन सोनी और मुकेश तायल, दोनों ही नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पद के दावेदार थे। मुकेश तायल के पार्षद बनने से अब उनकी नगर पंचायत में भूमिका और भी मजबूत हो गई है।

कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा संघर्ष

प्रतापपुर नगर पंचायत के 15 में से 8 वार्डों में कांग्रेस और 7 वार्डों में बीजेपी ने जीत दर्ज की। हालांकि, अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा हुआ है। इस रोमांचक नतीजे के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई, जबकि कांग्रेस समर्थकों में निराशा देखने को मिली।

Advertisment

प्रदेशभर में इस चुनावी नतीजे की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि मतों की समान संख्या के कारण चुनाव परिणाम का फैसला लॉटरी के माध्यम से हुआ, जो बेहद दुर्लभ घटनाओं में से एक है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025: मतदान से मतगणना तक की प्रक्रिया पूरी, चुनाव आयोग ने हटाई आचार संहिता

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें