वैशाली नगर। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में वैशाली नगर विधानसभा सीट (क्र.66) से भाजपा के विद्या रतन भसीन ने 72,920 वोट पाकर जीत दर्ज की थी। उन्होंने अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी कांग्रेस के बदरुद्दीन कुरेशी को हराया, जिन्हें 54,840 वोट मिले।
वहीं जीत-हार में वोटों का अंतर 18080 रहा। साथ ही कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे थे। कुल 1,46,785 मतदाताओं ने (65.78%) मतदान किया। इसमें से 74,478 पुरुष मतदाताओं ने और 71,517 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
हालांकि अब 2023 के विधानसभा चुनाव में 2,23,157 वोटर अपना नेता चुनेंगे। इन मतदाताओं में पुरुष मतदाता-1,13,411 और महिला मतदाता-1,09,722 व थर्ड जेंडर मतदाता-14 हैं।
वैशाली नगर विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम
2018 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी के विद्या रतन भसीन ने जीत दर्ज की थी। यहां हम विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम में शीर्ष पर रहे उम्मीदवारों की जानकारी दे रहे हैं।
1. विद्या रतन भसीन (भाजपा) – 72920
2. बदरुद्दीन कुरेशी (कांग्रेस) – 54840
3. मनोज कुमार (जेसीसीजे) – 10696
4. हेमंत चौहान (IND)- 797
5. अंजुला भार्गव (AAAP) – 777
6. नोटा वोट – 2,724
ये भी पढ़ें:
World Cup 2023: वर्ल्ड कप का पहला मैच नहीं खेलेंगे केन विलियमसन, जानें पूरी खबर
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अब शो में नहीं दिखेगें आपके प्यारे जेठालाल, इस वजह से लिया ब्रेक
ISKCON: ISKCON ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा, गाय पर बयान पड़ सकता है भारी
Gandhi Jayanti Quotes IN Hindi: आपके जीवन की दिशा बदलने वाले ये हैं गाँधी जी के कुछ प्रभावशाली विचार
Chhattisgarh Election 2023: बीजेपी का गढ़ है वैशाली नगर विधानसभा सीट, जानिए यहां के चुनावी समीकरण
Chhattisgarh Elections 2023, Chhattisgarh Elections 2023 in hindi news, Vaishali Nagar vidhaanasabha Seat, Election Result 2018, Chhattisgarh Congress, Chhattisgarh BJP