धमतरी। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में कल यानी 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है, इस दौरान प्रदेश की 70 सीटों पर वोटिंग होगी।
इसी बीच अब मतदान से ठीक एक दिन पहले नक्सलियों ने अपनी सक्रिया दिखाते हुए शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग की मुश्किलें बड़ा दी हैं।
सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने सिहावा विधानसभा के खल्लारी थाना के गातापार के पास IED ब्लास्ट कर दिया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैलगई है। हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है।
मंगलवार और बुधवार को सिहावा के विभिन्न क्षेत्र में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर और पर्चे चस्पा कर विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर नाराजगी जताई है। साथ ही मतदान का बहिष्कार करने की बात कही है।
7 नवंबर को हो चुका पहला चरण
बता दें चुनाव आयोग इस बार छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान करा रहा है, जिसका मुख्य कारण नक्सली प्रभावित क्षेत्र हैं।
पहले चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान हो चुका है, जिसमें प्रदेश के नक्सल प्रभावित दुर्ग और बस्तर संभाग की 20 सीटों पर मतदान किया गया था।
पहले चरण में प्रदेश की 20 सीटों पर नक्सलियों की दहशत की बीच 70 प्रतिशत से अधिक मतदान किया गया था।
2.3 करोड़ वोटर करेंगे फैसला
छत्तीसगढ़ में कुल 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 240 वोटर हैं। इसमें 1 करोड़ 1 लाख 20 हजार 830 पुरूष और 1 करोड़ 2 लाख 39 हजार 410 महिला मतदाता हैं।
इस बार प्रदेश में कुल 18 लाख 68 हजार 636 नए वोटर पहली बार मतदान करेंगे। जिसकी आयु 18 से 22 साल के बीच है।
दूसरे चरण में 958 प्रत्याशी
दूसरे चरण के लिए कुल 1219 उमीदवारों ने नामांकन कराया था। वही निर्वाचन आयोग की समीक्षा के बाद 150 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हो गए थे।
साथ ही 108 उमीदवारों के नाम वापसी के बाद से अब कुल 958 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
Chanakya Niti: अगर आप में है यह एक गुण तो पूरी दुनिया पर करेंगे राज, जानिए क्या कहती है चाणक्य नीति
SAvsAUS Semifinal 2023: दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, जानें मैदान से खेल की अपडेट
Bilaspur News: दो ट्रकों में जोरदार भिड़त, बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11 गिरा केवी का टावर
Chhattisgarh elections 2023, ID blast in Sihawa, Naxalites pasted pamphlets, Dhamtari news in Hindi, Bansal news