Advertisment

CG Elections 2023: किसानों की खेती में व्यस्तता, क्या मतदान को करेगी प्रभावित? उम्मीदवारों की बढ़ी टेंशन

रायपुर। CG Elections 2023: छत्‍तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान कल 17 नवंबर को होगा। बुधबार शाम 5 बजे से चुनावी शोर पर ब्रेक लग चुका है।

author-image
Bansal News
CG Elections 2023: किसानों की खेती में व्यस्तता, क्या मतदान को करेगी प्रभावित? उम्मीदवारों की बढ़ी टेंशन

रायपुर। CG Elections 2023: छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल 17 नवंबर को होगा। जिसके चलते बुधबार शाम 5 बजे से चुनावी शोर और दिग्गजों की रैलियों पर ब्रेक लग चुका है।

Advertisment

वहीं अब उम्मीदवार ने वोटरों को लुभाने के लिए घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं। साथ ही उम्मीदवार और उनके समर्थक देर रात तक गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं।

चुनाव आयोग समेत गैर-सरकारी संगठनों ने मतदाताओं को जागरूक करने के‍ लिए कई अभियान चलाए हैं। लेकिन खेती में किसानों की व्यस्तता, क्‍या मतदान को प्रभावित कर सकती है, अब ये सवाल भी निकालकर सामने आ रहा है।

खेती में किसान व्‍यस्‍त

बता दें कि इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर किसान धान की कटाई और गेहूं की बोवनी में व्‍यस्‍त हैं। जिसके चलते कई किसान चुनावी माहौल से दूर नजर आ रहे है। जिससे

Advertisment

अगर राजधानी रायपुर की बात की जाए तो शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्र सेजबहार, डूंडा, दतरेंगा, मुजगहन समेत अन्‍य गांवों में उम्‍मीदवारों में धुआंधार प्रचार किया है, लेकिन किसान आपने कर्य में व्‍यस्‍त होने के कराण इसे दूर रहे हैं।

दरअसल, जब उम्‍मीदवार इन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए जाते थे, इससे पहले ही किसान सुबह से अपने खेतों पर धान की कटाई के लिए निकल जाते थे।

गांवों में नहीं लग रहीं चुनावी चौपालें

वहीं शाम के समय घर आने के बाद वह चुनाव के प्रति ज्यादा उत्सुक नहीं दिख रहे। इसके साथ गांवों में चुनावी चौपालें नहीं लगना राजनीतिक पार्टियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

Advertisment

किसानों की माने तो इस बार प्रदेश के दोनों की प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर हो सकती है। दोनों की पार्टियों ने आपने वादों में ग्रामीणें को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

हालांकि चुनाव में कौन से पार्टी जीतेगी यहा कह पाना अभी संभव नहीं है, इस का फैसला 3 दिसंबर को परिणाम ही बता पाएंगे।

उम्मीदवार दोहरा रहे वादे

सभी राजनीतिक पार्टियों ने विधानसभा चुनाव में सत्‍ता की चाबी खोजने के लिए प्रचार-प्रसार में कोई कासर नहीं छोड़ी है।

Advertisment

चुनावी शोर थम ने के  बाद अब उम्‍मीदवार लोगों के घर-घर जाकर पार्टियों के वोदों को दोहरा रहे हैं और किसानों को कर्जमाफी, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी समेत घोषणा पत्र में किए अन्‍य वादों को पूरा करने का आश्‍वासन दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 

World Cup 2023: आस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने तोड़ा ग्लेन मैक्ग्राथ का रिकार्ड, वर्ल्ड कप इतिहास में झटके सबसे तेज 60 विकेट

MP Election 2023: मध्य क्षेत्र, मालवा निमाड़, बुंदेलखंड में कांटे की टक्कर, महाकौशल में BJP तो विंध्य और ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस मजबूत

Bangladesh Election News: बांग्‍लादेश में 7 जनवरी को होगा आम चुनाव, इस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया

CG Election 2023: आम नागरिकों को पल-पल मिलेगा मतदान प्रतिशत का अपडेट, चुनाव आयोग ने जारी किया एप

MP Election 2023: भोपाल में कलाकारों ने 40 वर्ग फीट में बनाई रंगोली, शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया प्रेरित  

Chhattisgarh Elections 2023, Farmers' busyness in farming, voting in Chhattisgarh, Farmers' busyness in farming affect voting   

voting in chhattisgarh Chhattisgarh Elections 2023 Farmers' busyness in farming Farmers' busyness in farming affect voting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें