मुंगेली। Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में सत्ता की चाबी खोजने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने पहनी पूरी दम झोंक दी है। प्रदेश की अलग-अगल विधानसभाओं में दिग्गज नेता चुनावी रैलियां कर रहे हैं।
सीएम भूपेष बघेल आज मुंगेली जिले के गोड़खाम्ही के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होने चुनावी जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू के पक्ष में जनता से वोट मांगे।
मनीष त्रिपाठी कांग्रेस में शामिल
लोरमी विधानसभा में जोगी कांग्रेस को बड़ा झाटका लग गया है, जहां टिकट नहीं मिलने से जाराज मनीष त्रिपाठी ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
इसके बाद अब लोरमी में चुनावी समीकरण बदल सकते हैं। उन्होने सीएम बघेल की मौजूगी में कांग्रेस की सदस्यता ली है।
बीजेपी पर सीएम ने बोला हमला
सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस जो घोषणा करती है, उसे पूरा भी करती है। बीजेपी वाले केवल झूठी राजनीति करते हैं।
हमने किसाने का कर्त माफ करने की बात कही तो, बीजेपी के नेताओं का पेट दर्द हो रहा है। ऐसा कोई सगा नहीं जिसे रमन ने ठगा नहीं।
उन्होने लोगों से अपली करते हुए कहा कि लोरमी विधानसभा के लोगों सतर्क रहें। वोटकटवा लोगों लोरमी का नहीं चाहते हैं।
भाजपा की कोई गारंटी नहीं है- त्रिपाठी
जोगी कांग्रेस छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए मनीष त्रिपाठी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र की कोई गारंटी नहीं है।
उन्होने कहा, ‘’कांग्रेस के घोषणा पत्र की गारंटी है। पीएम मोदी से अधिक झूट वोलने वाला कोई नेता नहीं है। उन्होने 15 लाख रूपये देना वादा किया था, लेकिन अभीतक एक रूपये नहीं आया है।‘’
ये भी पढ़ें:
CG Election Live Update: पहले चरण का मतदान शुरू, पॉइंट-टू-पॉइंट लाइव अपडेट
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान शुरू, 223 प्रत्याशियों का भविष्य होगा तय
पहले चरण की 20 में से इन 16 सीटों पर महिलाएं हैं, निर्णायक भूमिका में, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान, क्या दिग्गज दिखा पाएंगे कमाल?
MP Election 2023: ‘विरोधी दलों की हवा-हवाई बातों में नहीं आना’, मुंगावली में बोलीं मायावती
Chhattisgarh Elections 2023, Lormi News, Mungeli, Chhattisgarh Politics, CM Bhupesh Baghel