Advertisment

CG Election 2025: चुनाव ड्यूटी में शराबखोरी, 3 निर्वाचन कर्मी तत्काल प्रभाव से निलंबित

Chhattisgarh Panchayat Election Duty 2025 Violation; चुनाव ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए गए तीन शासकीय कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

author-image
Ashi sharma
CG Election 2025

CG Election 2025

CG Election 2025: चुनाव ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए गए तीन शासकीय कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित कर्मचारियों में व्याख्याता एल. बी. परमानंद रघुवंशी, सहायक ग्रेड-3 प्रीतम साहू और सहायक प्राध्यापक अनुप टोप्पो शामिल हैं।

Advertisment

लापरवाही और अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई

ये तीनों कर्मचारी निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरतते पाए गए। इसके साथ ही, चुनाव ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में रहने के कारण उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। इन सभी पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के नियम 9(1)(क) के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई है।

चुनाव ड्यूटी में गंभीरता का अभाव

चुनाव ड्यूटी एक गंभीर और जिम्मेदारीपूर्ण कार्य होता है, जिसमें अनुशासन और ईमानदारी की सख्त आवश्यकता होती है। लेकिन इन कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करना और लापरवाही बरतना एक गंभीर अनुशासनहीनता मानी गई है। इसी वजह से प्रशासन ने उनके खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई की है।

Chhattisgarh News: चुनावी ड्यूटी को लेकर स्कूल में विवाद, मैडम ने हेड मास्टर को चप्पल से पीटा

Advertisment

Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ में एक महिला शिक्षिका (मैडम) ने स्कूल के हेड मास्टर को चप्पल से पीटा है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पंचायत चुनाव की ड्यूटी को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद महिला शिक्षिका ने हेड मास्टर की पिटाई कर दी।

chhattisgarh news CG Chunav 2025 CG Panchayat Election Duty
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें