Chhattisgarh ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर के तीन रिश्तेदारों के करीब 6 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, नकदी और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं। ईडी ने इस कार्रवाई के बारे में एक प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी।
ईडी ने बताया कि यह छापेमारी गरियाबंद के आबिद ढेबर, मोहम्मद हसन रजा मेमन, मैनपुर के मोहम्मद गुलाम मेमन, सरफराज मेमन और रायपुर के सरफराज मेमन के ठिकानों पर की गई थी। जांच के दौरान यह पता चला कि शराब के धंधे से अर्जित नकदी से कई संपत्तियां बहुत ही सस्ती कीमतों पर खरीदी गई थीं। इसके अलावा, तलाशी के दौरान कई परिसरों से नोट गिनने की मशीनें भी बरामद की गईं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नए डीजीपी का नाम लगभग तय: DGP की दौड़ में ये 3 सीनियर आईपीएस, सबसे आगे इस अफसर का नाम